सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को मुंबई इंडियंस की जीत में जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन रहा। बुमराह ने महज 24 रन देकर हैदराबाद के 3 विकेट झटके लेकिन अवार्ड सैरेमनी के होस्ट रवि शास्त्री ने उनके साथ बहुत बड़ी भूल कर दी। इस उम्दा प्रदर्शन के बावजूद शास्त्री बुमराह का ‘मैन ऑफ द मैच’ के लिए नाम लेना ही भूल गए और सीधे स्टूडियो के लिए चलते बने। इसके चलते स्टूडियो में पहले से मौजूद केविन पीटरसन भी अचंभित हो गए। शास्त्री के इस रवैये पर आईपीएल में बतौर कमेंटेटर शुरुआत करने वाले पीटरसन ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट भी किया।

बता दें कि गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और नीतीश राणा (45) और क्रुणाल पांड्या (37) की शानदार पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी थी। मुंबई ने इस लक्ष्य का आठ गेंद शेष रहते हुए छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

यह सनराइजर्स की इस संस्करण की पहली हार है वहीं मुंबई की पहली जीत। मुंबई की इस जीत में एक बार फिर नीतीश का अहम योगदान रहा। उन्होंने 36 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से मैच जिताऊ पारी खेली। उनके अलावा क्रुणाल ने अंत में तेजी से 20 गेंदों में तीन चौके और इतने की छक्के लगाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने के बाद सनराइजर्स अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। इसमें मैन ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में महज 24 रन दिए और तीन विकेट लिए। मुंबई की तरफ से बुमराह को तीन, हरभजन को दो, मलिंगा, मैक्लेघन और हार्दिक को एक-एक सफलता मिली।