क्रिकेट फैंस और पूर्व खिलाड़ी, सूर्यकुमार यादव से पहले और दूसरे मैच में ओपनिंग कराने के लिए टीम मैनेजमेंट के फैसले की आलोचना कर रहे हैं। 31 साल के सूर्यकुमार यादव पिछले महीने इंग्लैंड सीरीज में नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने प्रयोग के तहत वेस्टडीज के खिलाफ उनसे भारतीय पारी की शुरुआत कराई। इंग्लैंड सीरीज में ओपनिंग कर चुके ऋषभ पंत और इशान किशन के रहते सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा गया।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मैच से पहले ओपनिंग की समस्या को लेकर श्रीकांत, मोहम्मद कैफ, अजय जडेजा और रवि शास्त्री के बीच भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता रह चुके कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भी टीम मैनेजमेंट की इस फैसले पर असहमति जताई।
उन्होंने रोहित शर्मा एंड कंपनी से सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग नहीं कराने की सलाह दी और भारतीय बल्लेबाज की क्षमता का गलत इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा। श्रीकांत ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविचंद्रन अश्विन का उदाहरण देते हुए कहा, टीम में और अभी कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर यह प्रयोग किया जा सकता है।
इस पर मोहम्मद कैफ और अजय जडेजा ने माहौल को मजाकिया बनाते हुए कहा कि श्रीकांत सर अश्विन से ओपनिंग करवाना चाहते हैं। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके रवि शास्त्री भी चर्चा में जुड़े। इस पर श्रीकांत ने कैफ को जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने कहा सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग मत करवाओ। मेरा मतलब सिर्फ इतना ही था।’
इस पर रवि शास्त्री ने मजाकिया अंदाज में श्रीकांत से कहा, ‘अरे वो तुम्हारी फिरकी ले रहा है यार।’ यह सुनते ही कैफ और जडेजा हंस पड़े। भारतीय दिग्गजों के बीच हुई उस चर्चा को नीचे आप भी वीडियो में देख और सुन सकते हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैच की सीरीज वर्तमान में 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा टी20 मैच 2 अगस्त 2022 को होना है। अन्य शेष दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाले हैं। हालांकि, वीजा संबंधी आ रही समस्याओं को देखते हुए आशंका है कि वे दोनों मुकाबले भी शायद सेंट किट्स में ही खेले जाएं।