भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक भावनात्मक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने लंबे समय के साथी रविचंद्रन अश्विन की कमी महसूस हुई। दरअसल, यह 2010 के बाद पहला मौका था जब भारत ने घरेलू टेस्ट मैच में अश्विन के बिना खेला।

रविंद्र जडेजा को शतक और चार विकेट की शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रविंद्र जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘हम सभी उन्हें मिस करते हैं। अश्विन ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत योगदान दिया है। वह हमेशा मैच विनर रहे हैं। भारत में बिना अश्विन के टेस्ट खेलना थोड़ा अजीब लगता है, कई बार लगता है कि अब वह गेंदबाजी करने आएंगे, लेकिन फिर अहसास होता है कि टीम में नहीं हैं।’

रविंद्र जडेजा का यह बयान दर्शाता है कि भले ही रविचंद्रन अश्विन इस वक्त टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके और अश्विन की दोस्ती और आपसी सम्मान भारतीय क्रिकेट की सबसे खास कहानियों में से एक है। दोनों ने मिलकर पिछले एक दशक में भारत को घर में अजेय बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

रविचंद्रन अश्विन का मजेदार जवाब

जडेजा के इस बयान पर अब रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘अगर मैं खेलता तो जडेजा के 2-3 विकेट कम हो जाते, इसलिए उसे मुझे मिस नहीं करना चाहिए। जितना फायदा है उतना लेना चाहिए। वह अब टेस्ट क्रिकेट का एक सच्चा लेजेंड बन चुका है और मुझे उस पर गर्व है।’

अब उससे बात करने वाला कोई नहीं

अश्विन ने यह भी कहा कि जडेजा अब टीम में अपने ‘सीनियर’ स्टेटस के कारण थोड़ा अकेलापन महसूस कर रहे होंगे। उन्होंने कहा, ‘उसके बयान से मुझे लगा कि वह स्नेह दिखा रहा है, लेकिन यह भी फैक्ट है कि अब उसके पास बात करने वाला कोई नहीं है। टीम में सब नए लड़के हैं। जब आप ‘सुपर सीनियर’ बन जाते हैं, तो युवाओं से खुलकर बात करने में हिचक होती है, लेकिन अगर अश्विन होता तो वह उसे जज नहीं करता।’

रविंद्र जडेजा का शानदार फॉर्म जारी

अश्विन ने यह भी जोड़ा, ‘जब पुजारा रिटायर हुआ, तब मुझे भी ऐसा ही अहसास हुआ था, क्योंकि हम साथ बैठते थे।’ रविंद्र जडेजा इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने बल्ले से 500 से अधिक रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल थे।