Ind vs Ban 1st test match: भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में चेन्नई में बांग्लादेश को 280 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में आर अश्विन ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच बने। अश्विन अब टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच प्लस प्लेयर ऑफ द सीरीज (दोनों मिलाकर) खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। वहीं इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने के बाद उन्होंने विराट कोहली, अनिल कुंबले और रविंद्र जडेजा की भी बराबरी कर ली।

अश्विन ने तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

अश्विन ने अपने 101वें टेस्ट मैच को अपने प्रदर्शन के जरिए यादगार बना दिया और बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने टीम के लिए 113 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने कोई विकेट हासिल नहीं किया था, लेकिन दूसरी पारी में सारी कसर पूरी करते हुए 21 ओवर में 88 रन देकर 6 विकेट लिए। अपने इस प्रदर्शन के दम पर वो प्लेयर ऑफ द मैच बने।

सचिन तेंदुलकर ने अपने 200 टेस्ट मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच प्लस मैन ऑफ द सीरीज का खिताब 19 बार जीता था, लेकिन अश्विन ने 101 वें टेस्ट मैच में ही उन्हें पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने टेस्ट करियर के 101 मैच में ही मैन ऑफ द मैच प्लस मैन ऑफ द सीरीज का खिताब 20 बार जीतकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ तीसरे, अनिल कुंबले चौथे और सहवाग व कोहली संयुक्त रूप से 5वें नंबर पर हैं।

टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच प्लस मैन ऑफ द सीरीज खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

20 – रवि अश्विन
19 – सचिन तेंदुलकर<br>15 – राहुल द्रविड़
14 – अनिल कुंबले
13 – वीरेंद्र सहवाग
13 – विराट कोहली</p>

अश्विन ने कर ली कोहली, जडेजा और कुंबले की बराबरी

अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता और रविंद्र जडेजा, विराट कोहली और अनिल कुंबले की बराबरी कर ली। इन तीनों खिलाड़ियों ने भी 10-10 बार ये खिताब टेस्ट में जीते थे। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जबकि राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं अश्विन अब जडेजा, कोहली और कुंबले के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए।

टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार

14 – सचिन तेंदुलकर
11 – राहुल द्रविड़
10 – रवि अश्विन
10 – रविंद्र जडेजा
10 – विराट कोहली
10 – अनिल कुंबले