भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरू में खेला जाना है। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। साउथ अफ्रीका की बात करें तो मौजूदा टीम को पिछली टीमों से काफी कमजोर माना जा रहा है। इसका प्रमुख कारण इस खेमे में अनुभव की बहुत कमी है। टीम के कई खिलाड़ियों के पास इंटरनेशनल मैचों का अनुभव नहीं है लेकिन उपकप्तान रासी वान डर दुसेन ने कहा कि वो यहां अपना वास्तवित खेल दिखाने आए हैं।

तीसरे मुकाबले से पहले दुसेन ने कहा कि हमारी टीम में युवा है लेकिन हम यहां पारंपरिक दक्षिण अफ्रीकी तरीके का क्रिकेट खेलने आये हैं। अपनी तरफ से अच्छा खेलने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि टीम में युवा खिलाड़ी है लेकिन हम दबकर नहीं खेलने वाले हैं। हमारी यही कोशिश होगी। आपको यह नहीं पता होता है कि नतीजा हमारे पक्ष में रहेगा या नहीं। हमें पता है यह मुश्किल होने वाला है क्योंकि भारत दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। हम उनकी चुनौती को स्वीकार कर रहे हैं।

रोहित-विराट बेस्टः इसके साथ ही दुसेन से जब विराट-रोहित और धवन जैसे खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने माना कि गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल चुनौती है। दुसेन ने कहा कि तीनों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हैं। विराट और रोहित अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में इस समय दो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि टीम को अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर की कमी खल रही है।