पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले को वापस लेने का आग्रह किया है। इमाद ने शुक्रवार, 24 नवंबर को रिटायरमेंट का ऐलान करके इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इमाद का फैसला पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 के निराशाजनक प्रदर्शन के ठीक बाद आया है।
कमजोर स्पिन आक्रमण के बावजूद इमाद को पाकिस्तान टीम में नहीं चुना गया था। अब लतीफ ने ट्वीट करके उनसे संन्यास वापस लेने को कहा। उन्होंने इमाद को बेस्ट स्पिनर बताया और इसे पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान बताया। उन्होंने यहां तक दावा कर दिया कि पाकिस्तान क्रिकेट के नवनियुक्त डायरेक्टर मोहम्मद हफीज उन्हें वापस चाहते हैं।
राशिद लतीफ ने क्या कहा?
राशिद लतीफ ने कहा, ” इमाद वसीम को अपने संन्यास का फैसला वापस ले लेना चाहिए। पाकिस्तान टीम के सबसे अच्छे स्पिन गेंदबाज इमाद हैं और बल्लेबाजी में काफी मदद कर सकते हैं। वर्ल्ड कप में अगर टीम का सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी नहीं होगा तो ये इमाद का नहीं, पाकिस्तान का नुकसान है। मोहम्मद हफीज चाहते हैं कि वे इमाद को वापस लाएं। अगर आप लीग खेलना चाहते हैं तो केंद्रीय अनुबंध से अलग हो जाएं, लेकिन खुद को पाकिस्तान टीम के लिए उपलब्ध रखें।”
इमाद वसीम का करियर
इमाद वसीम के करियर की बात करें तो उन्होंने 55 वनडे और 66 टी20 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने आखिरी बार इस साल अप्रैल में रावलपिंडी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। वनडे में उन्होंने 44 विकेट लिए हैं और 986 रन बनाए हैं। उन्होंने टी20 में 65 विकेट लिए और 486 रन बनाए। इमाद वर्तमान में पीएसएल के लिए कराची किंग्स का हिस्सा हैं। हाल ही में हंड्रेड, सीपीएल और एलपीएल में भी खेले हैं। वह इंग्लिश काउंटी सर्किट में भी खेलते रहे हैं। उनका जन्म वेल्स के स्वानसी में हुआ था। क्रिकेट खेलने की शुरुआत उन्होंने ब्रिटेन में ही की।