वनडे क्रिकेट आज के समय में भले ही कम खेला जाता है, लेकिन आज भी इसका वर्चस्व कम नहीं हो रहा है। कितने भी टी20 विश्व कप आयोजित हो जाएं मगर आज भी सच्चे क्रिकेट फैन को वनडे विश्व कप का ही इंतजार रहता है। वनडे क्रिकेट से जुड़े ही एक रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं। दरअसल जानकारी देते हैं पांच ऐसे गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट अपने नाम किए हैं। राशिद खान की इस लिस्ट में नई एंट्री हुई है।
अफगानिस्तान के धाकड़ गेंदबाज राशिद खान ने वनडे क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में राशिद ने तीन विकेट लेकर एक बड़ी उपलब्धि वनडे क्रिकेट में अपने नाम कर ली। वह अब दुनियाभर के गेंदबाजों की उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिसमें सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड शामिल है। इस लिस्ट में राशिद का नाम अब पांचवें स्थान पर जुड़ गया है। आइए देखते हैं ऐसे टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट:-
5- राशिद खान
बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की 5 विकेट से जीत में अहम योगदान राशिद खान ने निभाया। उन्होंने अपने 115वें वनडे मैच में 3 विकेट लेकर 200 विकेटों का आंकड़ा छुआ। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज और दुनिया के दूसरे स्पिनर भी बने। उनके नाम 202 वनडे विकेट दर्ज हो गए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में भी राशिद खान ने 179 और टेस्ट में 45 विकेट झटके हैं।
4- ब्रेट ली
इस लिस्ट में चौथे नंबर हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली। उनका नाम एक वक्त तेज गेंदबाजों की दुनिया में तहलका मचाता था। ऑस्ट्रेलिया के लिए 221 वनडे मैच खेलकर 380 विकेट लेने वाले ली भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। उन्होंने 112 वनडे मैचों में ही अपने 200 विकेट पूरे कर लिए थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई 2012 में खेला था।
3- ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज रहे ट्रेंट बोल्ट इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने 107 वनडे मैचों में ही 200 विकेट पूरे कर लिए थे। उनके नाम वनडे क्रिकेट में कुल 211 विकेट दर्ज हैं जो उन्होंने 114 मैच खेलते हुए लिए हैं। वह भी न्यूजीलैंड की टीम के लिए खेलना छोड़ चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच नवंबर 2023 में खेला था।
2- मोहम्मद शमी/सकलैन मुश्ताक
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। शमी और सकलैन दोनों ने 104 वनडे मैचों में 200 विकेटों का आंकड़ा छुआ था। सकलैन ने अपने पूरे करियर में 169 मैच खेलते हुए 288 वनडे विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी अभी तक अपने करियर में 108 वनडे मैच खेलकर 206 विकेट हासिल कर चुके हैं।
1- मिचेल स्टार्क
इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क। हाल ही में भारत के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए उन्हें स्क्वाड में चुना गया है। स्टार्क ने मात्र 102 वनडे मुकाबले खेलते हुए ही 200 विकेट पूरे कर लिए थे। वह दुनियाभर में सबसे तेज ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज हैं। उनके नाम अभी तक वनडे क्रिकेट में 127 मैच खेलते हुए 244 विकेट दर्ज हैं।