Afghanistan Spinner Rashid Khan Wedding: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान ने 3 अक्टूबर, 2024 को काबुल में शादी की। स्टार स्पिनर की शादी के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल छाया हुआ है। हालांकि, राशिद ने किससे शादी की है इसकी जानकारी अबतक सामने नहीं आई है। राशिद की शादी में मोहम्मद नबी समेत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी शामिल हुए। टी20 क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर और ऑलराउंडर के तौर पर राशिद खान की गिनती होती है। वह अफगानिस्तान क्रिकेट के सबसे बड़े चेहरा हैं।

राशिद खान की गिनती दुनिया के प्रमुख क्रिकेटरों में होती है। सितंबर में, उन्होंने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान की ऐतिहासिक एकदिवसीय सीरीज जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राशिद ने 93 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 152 विकेट और 105 एकदिवसीय मैचों में 190 विकेट लिए हैं।

राशिद की कप्तानी में टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन

अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन के अलावा राशिद ने अफगानिस्तान की कप्तानी भी की है। उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान का नेतृत्व किया। टीम के लिए टूर्नामेंट शानदार रहा। वह सेमीफाइनल तक पहुंची थी। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) समेत अन्य फ्रेंचाइजी लीग में भी बड़े चेहरे हैं।

शाहीन अफरीदी नहीं बाबर आजम के बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं ये दो खिलाड़ी, यूनिस खान ने सुझाए नाम

आईपीएल में राशिद खान का दमदार प्रदर्शन

आईपीएल में राशिद फिलहाल गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा हैं। गुजरात टाइटंस ने राशिद को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ड्राफ्ट किया था। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे। उन्होंने 121 मैचों में 149 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 60 पारियों में 545 रन भी बनाए हैं।