आईपीएल 2024 से ठीक पहले गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेल रहे हैं और वह इस सीरीज में टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। यही नहीं इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने गजब की गेंदबाजी की और आयरलैंड के 4 खिलाड़ियों का शिकार किया। इस मैच में अफगानिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी और दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20आई मुकाबला 17 मार्च यानी रविवार को खेला गया था।

राशिद खान ने इस मैच में 4 खिलाड़ियों को आउट किया था जिसमें से तीन प्लेयर्स उनकी गेंद पर बोल्ड हो गए। तीन खिलाड़ियों को बोल्ड करने के बाद राशिद खान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर्स को बोल्ड करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए और उन्होंने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसित मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

राशिद खान ने लसित मलिंगा को पीछे छोड़ा

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20आई मुकाबले में राशिद खान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटके। इन चार विकेट में एक खिलाड़ी को उन्होंने कैच आउट किया जबकि तीन खिलाड़ी उनकी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इन तीन खिलाड़ियों को बोल्ड करने के साथ ही राशिद खान ने लसित मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में राशिद खान से पहले सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर मलिंगा काबिज थे। मलिंगा ने अपने टी20आई करियर के दौरान कुल 43 बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया था, लेकिन अब राशिद खान 45 प्लेयर्स को बोल्ड करते हुए लसिथ मलिंगा से आगे निकल गए हैं। इस मामले में मलिंगा के साथ दूसरे नंबर पर युगांडा के बिलाल हैं जिन्होंने टी20आई में अब तक 43 खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया है जबकि तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं जिन्होंने अपने टी20आई करियर में 39 प्लेयर्स को बोल्ड किया था। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने भी अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया है।