ये बात है 1983 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की जब आमने-सामने थी भारत और इंग्लैंड। 22 जून 1983 को मैनचेस्टर में खेले गए इस मुकाबले में कीर्ति आजाद की नीची टर्निंग बॉल पर इयान बॉथम क्लीन बोल्ड हो गए थे। जिसके बाद फील्ड पर ही कप्तान कपिल देव ने उनसे पूछा था कि, बॉल या तो लो रहे सकती है या टर्न लेकिन दोनों कैसे?
इस मिस्ट्री का जवाब आज 38 साल बाद भी शायद किसी के पास नहीं है। इस वाकिये को कीर्ति आजाद ने ’83’ फिल्म से जुड़े एक इवेंट पर शेयर किया था। जिसका वीडियो ऑन स्क्रीन कपिल देव का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह के द्वारा इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है।
रणवीर सिंह ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि,’38 साल बाद भी ये मिस्ट्री सुलझ नहीं पाई है।’ इस वीडियो में रणवीर सिंह इवेंट के होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं और उनके साथ स्टेज पर कीर्ति आजाद के अलावा कपिल देव और दिवंगत यशपाल शर्मा भी नजर आ रहे हैं।
कीर्ति आजाद ने सुनाया पूरा किस्सा
कीर्ति आजाद ने इस वाकिये का पूरा किस्सा सुनाते हुए बताया कि, ‘मैं और जिमी (मोहिंदर अमरनाथ) बॉलिंग कर रहे थे। 12 ओवर में 54 रन देकर हमने 4 विकेट भी निकाले थे। मुझे उसमें इयान बॉथम का विकेट मिला। बॉल बहुत लो रही और टर्न भी हुआ। क्राउड वहां भाग कर आया मेरी जेब में 50-50 पाउंड के नोट भी डाले मेरे पास आज भी वो नोट हैं। कपिल ने मुझसे पूछा कि ये हुआ कैसा, सच बताऊं तो आज भी मेरे पास इसका जवाब नहीं है।’
गौरतलब है कि 1983 में भारतीय टीम ने कपिल देव के नेतृत्व में इतिहास रचते हुए पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। भारत की इस ऐतिहासिक विजय पर रणवीर सिंह (कपिल देव के किरदार में) स्टारर फिल्म 83 जल्द ही 24 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अलग-अलग अभिनेताओं ने अलग-अलग खिलाड़ियों का किरदार निभाया है।
इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा रियल लाइफ में उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा हार्दी संधू, पंकज त्रिपाठी समेत कई स्टार्स अलग-अलग खिलाड़ियों के रोल में नजर आएंगे।