1983 वर्ल्ड कप क्रिकेट जगत के इतिहास का वो पन्ना है जिसने भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदल दी थी। ये वो टूर्नामेंट था जिसने भारतीय फैंस को क्रिकेटर्स से प्यार करना सिखा दिया था। होता भी क्यों ना कपिल देव की अगुआई वाली टीम विश्व विजेता जो बनी थी। कपिल देव की उस टीम के कई किस्से भी इन दिनों सामने आ रहे हैं।

दरअसल 24 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हो रही है फिल्म ’83’ और इस फिल्म में कपिल देव की उस टीम की विजयगाथा को ही दिखाया गया है। रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव की भूमिक निभा रहे हैं। इसी से जुड़ा एक किस्सा मोहिंदर अमरनाथ ने इस फिल्म के एक इवेंट पर सुनाया था।

मद्रास का बदला मैनचेस्टर में लिया…

ये किस्सा था 1983 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का। उस मैच में जब मोहिंदर अमरनाथ के साथ यशपाल शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान का ये वाकिया है। दिवंगत यशपाल शर्मा अपनी तेज-तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उस दौरान अमरनाथ सीनियर थे और वे बार-बार यशपाल को समझा रहे थे कि संभल कर बल्लेबाजी करें।

यशपाल शर्मा सुनते सबकी थे और क्रीज पर करते अपने मन की थे। उसी दौरान उन्होंने क्रीज पर तीनों विकेट छोड़कर लेग साइड पर एक छक्का जड़ दिया। इसे देखकर मोहिंदर अमरनाथ ने फिर उन्हें समझाया। फिर जवाब देते हुए यशपाल शर्मा बोले कि,’जिमी पाजी आपको नहीं पता। इस बॉलर ने मद्रास में मुझे गाली दी थी। तब अमरनाथ कहते हैं कि तू मद्रास का बदला मैनचेस्टर में लेगा।’

इसी किस्से को मोहिंदर अमरनाथ रणवीर सिंह द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सुनाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रियल किस्सा अमरनाथ सुना रहे हैं और साथ में रील दृश्य फिल्म 83 के नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में ऑन स्क्रीन कपिल देव रणवीर ने लिखा है कि,’कभी कोई यशपाल जी से भिड़ने की जुर्रत नहीं कर सकता था।’

इससे पहले रणवीर सिंह ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें कीर्ति आजाद की मिस्ट्री बॉल से जुड़ा किस्सा था। ये किस्सा भी सेमीफाइनल मुकाबले का था जब उन्होंने इयान बॉथम को एक नीची टर्निंग गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था। जिससे कपिल देव काफी हैरान भी हुए थे।

गौरतलब है कि 1983 में भारतीय टीम ने कपिल देव के नेतृत्व में इतिहास रचते हुए पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। भारत की इस ऐतिहासिक विजय पर रणवीर सिंह (कपिल देव के किरदार में) स्टारर फिल्म 83 जल्द ही 24 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अलग-अलग अभिनेताओं ने अलग-अलग खिलाड़ियों का किरदार निभाया है।