Ranji Trophy: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज से ठीक पहले संजू सैमसन की कप्तानी में केरल की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 का अपना पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश के खिलाफ ड्रॉ खेला। इस मैच के बाद संजू सैमसन भारत के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी। यूपी की तरफ से इस मैच में कप्तान आर्यन जुयाल और प्रियम गर्ग ने शानदार शतकीय पारी खेली थी, लेकिन टीम को फिर भी जीत नहीं मिल पाई।

केरल ने खेला ड्रॉ, आर्यर और प्रियम का शतक गया बेकार

इस मुकाबले में यूपी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहली पारी में 302 रन बनाए थे। यूपी के लिए पहली पारी में रिंकू सिंह ने 92 रन की शानदार पारी खेली थी जबकि ध्रुव जुरेल ने 63 रन का योगदान दिया था। इस पारी में केरल की तरफ से नीधिश ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे तो वहीं केरल की टीम ने पहली पारी में इस स्कोर के जवाब में 243 रन बनाए थे। केरल की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने जहां 35 रन बनाए थे तो वहीं विष्णु विनोद के बल्ले से 74 रन निकले थे। पहली पारी में यूपी की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज अंकित राजपूत रहे जिन्होंने 5 विकेट चटकाए और इस टीम को 59 रन की बढ़त मिली थी।

दूसरी पारी में यूपी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 3 विकेट पर 323 रन बना डाले और पारी की घोषणा कर दी साथ ही उनकी कुल बढ़त 382 रन की हो गई थी। यूपी की तरफ से दूसरी पारी में टीम के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने शानदार पारी खेलते हुए 115 रन बनाए तो वहींं प्रियम गर्ग ने भी 104 रन की पारी खेली। केरल को जीत के लिए 383 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन यह टीम दूसरी पारी में 2 विकेट पर 72 रन बना पाई और मैच का समय खत्म हो जाने की वजह से यह ड्रॉ पर खत्म हो गया।