रणजी ट्रॉफी 2025 के छठे राउंड के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। मुंबई का सामना जम्मू और कश्मीर से है। सितारों से सजी मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पहली पारी में केवल 120 रन ही बना पाई। श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी कुछ कमाल नहीं कर सके। जम्मू कश्मीर की ओर से उमर नाजिर और युद्धवीर सिंह ने 4-4 विकेट लिए।
उमर नाजिर ने स्टार बल्लेबाजों को किया आउट
उमर नाजिर पहली पारी में मुंबई की टीम पर हावी नजर आए। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे, ऑलराउंडर शिवम दुबे और विकेटकीपर हार्दिक तामोर को आउट किया। छह फुट चार इंच के इस तेज गेंदबाज के सामने कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका।
फर्स्ट क्लास में नाजिर का प्रदर्शन
नाजिर का जन्म पुलवामा में 1993 में हुआ था। उमर नाजिर दिसंबर 2013 में असम के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। उमर ने अपने रेड-बॉल करियर में अब तक 57 मैच खेले हैं और 29.12 की औसत से 138 विकेट लिए हैं। इसमें 6 पांच विकेट हॉल ही शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 36 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.83 की औसत से 54 विकेट लिए हैं और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
टी20 में नाजिर का प्रदर्शन
अपने टी20 करियर में, 31 साल के खिलाड़ी ने 24 पारियों में 19.40 की औसत से 32 विकेट लिए, जिसमें एक पांच विकेट और 7.16 की इकोनॉमी रही। सबसे छोटे फॉर्मेट में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शनों में से एक पंजाब के खिलाफ था, क्योंकि चार ओवरों में 4/15 ने उनकी टीम को जनवरी, 2017 में इंटर स्टेट टी20 टूर्नामेंट में पंजाब के खिलाफ 127 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करने में मदद की थी। उमर अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखने के लिए उत्सुक होंगे। शेष सीज़न और अपनी टीम को नॉकआउट तक पहुंचने में मदद करें। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के इस सीजन में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ चल रहे मुकाबले में दिग्गज खिलाड़ियों से भरी मुंबई की टीम जम्मू-कश्मीर के सामने पूरी तरह से ढेर हो गई। यहां पढ़ें दिग्गजों का कैसा था प्रदर्शन।