Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के चौथे चरण के मुकाबले में झारखंड का सामना बड़ोदा के साथ हो रहा है। इस मैच में पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने कुमार कुशाग्र की शतकीय पारी के दम पर 5 विकेट पर 327 रन बना लिए थे और मजबूत स्थिति में थी। विराट सिंह पहली पारी में अर्धशतक लगाने से चूक गए तो वहीं कप्तान इशान किशन का बल्ला नहीं चल पाया।

विराट ने बनाए 46 रन, कुमार कुशाग्र ने लगाया शतक

इस मैच में बड़ोदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया और इस टीम ने शुरुआत भी अच्छी की। बड़ोदा ने पहली पारी में झारखंड के शुरुआती 2 विकेट 53 रन के स्कोर पर ही गिरा दिया। झारखंड के ओपनर शिखर मोहन 21 रन जबकि शरणदीप सिंह 9 रन बनाकर चलते बने, लेकिन तीसरे नंबर पर खेलने आए कुमार कुशाग्र ने शानदार पारी खेली।

कुमार कुशाग्र ने पहले दिन 225 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 133 रन बनाए और नाबाद थे। वहीं चौथे नंबर पर खेलने आए विराट सिंह भी लय में दिखे और उन्होंने 69 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली, लेकिन अपने अर्धशतक के करीब आकर आउट हो गए।

कप्तान इशान किशन का बल्ला पहली पारी में नहीं चला और वो 41 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 2 चौकों के साथ 28 रन बनाकर चलते बने। वहीं रॉबिन मिंज ने टीम के लिए उपयोगी पारी खेली और उन्होंने पहली पारी में 90 गेंदों पर एक छक्का और 10 चौकों की मदद से 79 रन बनाए। पहले दिन पहली पारी में बड़ोदा के लिए रसिख दर सलाम और महेश ने 2-2 जबकि राज ने एक विकेट लिया।