Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025 में झारखंड की टीम अपना तीसरा मैच नागालैंड के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में नागालैंड ने टॉस जीता था और इसके बाद झारखंड से बैटिंग करने को कहा। इसके बाद पहली पारी में पहले खेलते हुए झारखंड ने कप्तान विराट सिंह की शतकीय और शिखर मोहन के दोहरे शतक के दम पर 8 विकेट पर 510 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी।
विराट ने लगाया शतक तो शिखर के बल्ले से निकला दोहरा शतक
नागालैंड के खिलाफ झारखंड के ओपनर बल्लेबाज शिखर मोहन ने कमाल की पारी खेली और टीम के लिए दोहरा शतक भी जड़ा। उन्होंने 303 गेंदों पर 3 छक्के और 21 चौकों की मदद से 207 रन बनाए और पहली पारी में अपनी टीम के लिए बेस्ट स्कोर बनाने वाले बैटर भी रहे। टीम के दूसरे ओपनर सरनदीप सिंह का बल्ला नहीं चला और वो 22 रन के स्कोर पर ही निपट गए।
कप्तान विराट सिंह पहली पारी में चौथे नंबर पर खेलने आए और शतकीय पारी खेलते हुए 105 रन बनाए। विराट ने ये पारी 163 गेंदों पर 2 छक्के और 11 चौकों की मदद से खेली जबकि इसके बाद कुमार कुशाग्र ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि रॉबिन मिंज ने तूफानी पारी खेली और उन्होंने 8 छक्के और 3 चौकों की मदद से 31 गेंदों पर नाबाद 75 रन ठोक गिए। नागालैंड के लिए पहली पारी में जोनाथन आर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
