दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की सुरक्षा में 3 दिन में 2 बार सेंध लगी। रणजी ट्रॉफी में दिल्ली बनाम रेलवे के मैच के तीसरे दिन विराट कोहली से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर 3 व्यक्ति मैदान में घुस आये। इनमें से 2 नाबालिग थे। मैच के पहले दिन भी एक दर्शक गौतम गंभीर स्टैंड के सामने की जाली फांदकर विराट कोहली से मिलने मैदान पर पहुंच गया था।
इस तरह की घटनाएं निश्चित तौर पर मैच में उतरे खिलाड़ियों के लिए भी परेशान करने वाली हैं। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूसरी पारी में रेलवे के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाने वाले शिवम शर्मा ने यह बात जाहिर भी की। उन्होंने बताया कि ऐसे में कुछ भी हो सकता था। साथ यह भी बताया कि जो तीनों लोग पकड़े गये थे उन्होंने विराट कोहली से किस बात की गुहार लगाई।
कोहली से मिलने सुरक्षा घेरा तोड़ 3 लोग मैदान में घुसे थे
जो 3 लोग भागकर मैदान पर विराट कोहली से मिलने पहुंचे थे, उस घटना के बारे में पूछने पर शिवम शर्मा ने कहा, ‘यार… यह तो विराट भईया का क्रेज ही ऐसा है, लेकिन यह चीज निश्चित रूप से ठीक नहीं है।’ घटना को लेकर टीम के साथियों के बीच क्या चर्चा हुई तो के सवाल पर शिवम शर्मा ने बताया, ‘टीम में तो कुछ नहीं चर्चा हुई। बस ऐसे ही हंसी मंजाक चल रहा था। हां, लेकिन उनके हाथ में कुछ भी हो सकता था। कुछ भी हो सकता था। वे कुछ भी लेकर आ सकते थे।’
कह दीजिए हमें मारे नहीं: कोहली से लगाई गुहार
शिवम शर्मा ने बताया, ‘मैदान पर पहुंचे उन लोगों ने विराट कोहली से कहा कि भईया सिक्योरिटी वालों से बोल दीजिए कि हम लोगों को मारे नहीं।’ जब यह पूछा गया कि क्या मैदान में घुसने वालों की बाद में पिटाई हुई क्या? तो शिवम शर्मा ने कहा- नहीं, नहीं, उन्हें बस लेकर गये और कुछ नहीं किया उनके साथ।’