Ranji Trophy 2025-26: बिहार की टीम इस सीजन का अपना दूसरा मैच मणिपुर के खिलाफ गोकुलभाई सोमाभाई पटेल स्टेडियम, नडियाद खेल रही है। इस मैच में मणिपुर ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 387 रन बना लिए हैं और अच्छी स्थिति में दिख रही है।
इस मैच में मणिपुर ने टॉस जीता था और फिर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। दूसरे दिन का मैच बारिश की वजह से काफी देर तक बाधित रहा। इस मैच में दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है, लेकिन बिहार के गेंदबाज मणिपुर के सभी बल्लेबाजों को पहली पारी में आउट करने में सफल नहीं हो पाए।
कंगबाम प्रियोजीत सिंह 186 रन बनाकर नाबाद
बिहार के खिलाफ मणिपुर के लिए पहली पारी में कंगबाम प्रियोजीत सिंह कमाल की बैटिंग कर रहे हैं और दूसरे दिन वो क्रीज पर मौजूद थे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक प्रियोजीत सिंह ने 269 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और 26 चौकों की मदद से 186 रन बना लिए थे और नाबाद थे। प्रियोजीत के अलावा रोनाल्ड लोंगजाम और जॉनसन सिंह ने मणिपुर के लिए 41-41 रन की पारी खेली जबकि अल बशीद मुहम्मद ने 45 रन बनाए।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अमोद यादव और सचिन कुमार रहे जिन्होंने 2-2 सफलता हासिल की। यही नहीं वैभव सूर्यवंशी को भी इस मैच में गेंदबाजी के लिए आजमाया गया और उनके दो ओवर फिंकवाए गए। इन 2 ओवर में वैभव ने 7 रन देकर एक विकेट लिए। वैभव ने अल बशीद मुहम्मद को अपना शिकार बनाया जो 45 रन पर खेल रहे थे और वो वैभव के हाथों LBW आउट हुए।
