Ranji Trophy: बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने शुक्रवार 5 जनवरी को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया और वह ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए। वैभव ने पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू किया। वह बिहार की तरफ से बेशक क्रिकेट के इस प्रारूप में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं, लेकिन रणजी ट्रॉफी में उनसे भी कम उम्र में तीन खिलाड़ियों ने पदार्पण किया था।
अलीमुद्दीन ने किया था 12 साल 73 दिन की उम्र में डेब्यू
रणजी ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी अलीमुद्दीन थे जिन्होंने 1942-43 सीजन में 12 साल 73 दिन की उम्र में ही पदार्पण किया था। अजमेर में जन्मे अलीमुद्दीन ने बड़ौदा के महाराजा प्रतापसिंह कोरोनेशन जिमखाना में बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में राजपूताना के लिए खेला। रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी एसके बोस थे जिन्होंने 1959-60 में 12 साल और 76 दिन की उम्र में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। उन्होंने जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में बिहार और असम के बीच मैच खेला था।
रणजी ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहम्मद रमजान थे जिन्होंने 12 साल 247 दिन की उम्र में यह कमाल किया था। अक्टूबर 1937 में रमजान ने पटियाला के बारादरी मैदान में रणजी ट्रॉफी मैच में संयुक्त प्रांत के खिलाफ मैच में उत्तरी भारत के लिए खेला। केवल 9 खिलाड़ियों ने 13 साल की उम्र से पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया है जिसमें इन चारों खिलाड़ियों को छोड़कर आकिब जावेद (1984-85), मोहम्मद अकरम (1968-69), रिजवान सत्तार (1985-86), सलीमुद्दीन (1954-55) और कासिम फिरोज (1970-71) शामिल हैं।
वैभव की बात करें तो वह बिहार के हैं और स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं। सूर्यवंशी ने कूच बिहार ट्रॉफी के 2023 संस्करण में बिहार के लिए खेला था। झारखंड के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 128 गेंदों पर 22 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 151 रन बनाए थे और इसी मैच में उन्होंने 76 रन की पारी भी खेली थी। सूर्यवंशी ने भारत U19 A, भारत U19 B, इंग्लैंड U19 और बांग्लादेश U19 वाली एक चतुष्कोणीय श्रृंखला में भी खेला। टूर्नामेंट में उन्हें 53, 74, 0, 41 और 0 रन बनाए थे।