Ranji Trophy 2025-26, Bihar vs Manipur: रणजी ट्रॉफी 2025 में बिहार की टीम को प्लेट ग्रुप में रखा गया है और इस सीजन में इस टीम ने शानदार शुरूआत की थी। बिहार ने पहले ही मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश पारी और 165 रन के बड़े अंतर से हराया था और अब इस टीम का दूसरा मुकाबला मणिपुर के साथ होगा जिसकी शुरुआत शनिवार यानी 25 अक्टूबर से होगी।
बिहार की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी और वो मणिपुर के खिलाफ अपने इस लय को बनाए रखना चाहेगी। बिहार की टीम जिस तरह की दिख रही है उससे तो यह लगता है कि वो मणिपुर को हराने में सफल हो जाएगी, लेकिन इस टीम की समस्या टीम के उप-कप्तान वैभव सूर्यवंशी का नहीं चलना है।
वैभव सूर्यवंशी के पास बड़ा स्कोर करने का मौका
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वैभव ने टीम के लिए पारी की शुरुआत की थी, लेकिन वो पहली पारी में नहीं चल पाए थे। हालांकि उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 5 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके के साथ 14 रन की पारी जरूर खेली थी, लेकिन उन्हें अगले मैच में बड़े स्कोर के लिए धैर्य से खेलने की जरूरत होगी। वैभव के पास मणिपुर के खिलाफ बड़ा स्कोर करने का अच्छा मौका होगा।
बिहार के लिए इस मैच में पारी की शुरुआत वैभव के साथ अर्नव किशोर कर सकते हैं जिन्होंने पिछले में अर्धशतकीय पारी खेली थी जबकि तीसरे नंबर पर आयुष लोहारुका होंगे जिन्होंने 226 रन की तगड़ी पारी खेली थी। कप्तान शकिबुल गनी चौथे क्रम पर होंगे जबकि पांचवें स्थान पर विकेटकीपर विपिन सौरव होंगे। इन दोनों ने भी पिछले मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी।
बिहार की प्लेइंग इलेवन में छठे नंबर पर आर प्रताप सिंह हो सकते हैं जबकि सातवें नंबर पर सचिन होंगे जिन्होंने पिछले मैच में 75 रन की शानदार पारी खेली थी। गेंदबाजी की जिम्मेदारी हिमांशु सिंह, नवाज खान, शाकिब हुसैन, अमोद यादव के हाथों में होगी।
मणिपुर के खिलाफ बिहार की संभावित प्लेइंग इलेवन
वैभव सूर्यवंशी, अर्नव किशोर, आयुष लोहरुका, शकिबुल गनी (कप्तान), विपिन सौरव, आर प्रताप सिंह, सचिन कुमार, हिमांशु सिंह, अमोद यादव, नवाज खान, शाकिब हुसैन।
