Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप में बिहार ने अपना दूसरा मैच मणिपुर के साथ खेला और ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच में मणिपुर ने टॉस जीता था और पहले बैटिंग का फैसला किया था। ये मैच चार दिवसीय था, लेकिन बिहार टीम के बैटर्स को बैटिंग करने का मौका नहीं मिल पाया। आखिर इसकी क्या वजह रही इसके बारे में जानते हैं।

वैभव सूर्यवंशी समेत कोई बैटर नहीं कर पाया बैटिंग

बिहार के खिलाफ इस मैच में मणिपुर ने बैटिंग करने का फैसला किया और इस टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। इस मैच के पहले दिन मणिपुर ने 5 विकेट पर 300 रन बना लिए थे और अच्छी स्थिति में थी। इसके बाद खेल के दूसरे दिन मणिपुर का स्कोर 6 विकेट पर 387 रन रहा, लेकिन दूसरे दिन भी खेल पूरे दिन नहीं हो पाया क्योंकि लगातार हो रही बारिश ने खेल में खलल डाला।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऐसा लगा कि स्थिति ठीक होगी और मैच आगे बढ़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस मैच में तीसरे और चौथे दिन का खेल पूरी तरह से बारिश की वजह से घुल गया और बिहार की टीम को बैटिंग करने का मौका ही नहीं मिल पाया। यानी वैभव सूर्यवंशी और उनका कोई भी साथी खिलाड़ी बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर पाया। आखिर में इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया

कंगबाम प्रियोजीत सिंह ने खेली नाबाद 186 रन की पारी

इस मैच में मणिपुर के लिए कंगबाम प्रियोजीत सिंह ने नाबाद 186 रन की पारी खेली और वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। मणिपुर के स्कोर को 387 रन तक पहुंचाने में प्रियोजीत की पारी का बड़ा योगदान रहा। वहीं बिहार की तरफ से इस मैच में वैभव ने 2 ओवर गेंदबाजी की और उन्होंने 7 रन देकर एक विकेट लिया जबकि अमोद यादव और सचिन कुमार को 2-2 सफलता मिली।