Ranji Trophy 2023-24: हैदराबाद टीम के कप्तान तिलक वर्मा की शतकीय पारी और राहुल सिंह के दोहरे शतक की मदद से हैदराबाद टीम ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के लीग मैच में नागालैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट पर 474 रन बनाए। इसके बाद हैदराबाद की टीम ने पारी की घोषणा कर दी। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नागालैंड की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं और फिलहाल हैदराबाद से 439 रन पीछे है।

तिलक वर्मा ने खेली कप्तानी पारी

इस मैच में नागालैंड की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद का हला विकेट सिर्फ 8 रन के स्कोर पर गिर गया जब ओपनर बल्लेबाज रोहित रायुडू 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तन्मय अग्रवाल और राहुल सिंह के बीच दूसरे विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी हुई और फिर तन्मय 80 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल सिंह ने बेहत तेज पारी खेलते हुए 157 गेंदों पर 9 छक्के और 23 चौकों की मदद से शनदार 214 रन की इनिंग खेली और टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

राहुल सिंह के आउट होने के बाद कप्तान तिलक वर्मा भी रंग में दिखे और इस सीजन की शुरुआत उन्होंने शतकीय पारी के साथ की। तिलक वर्मा ने इस मैच में अपना शतक 112 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 6 चौके निकले जबकि चंदन साहनी 23 रन तो वहीं प्रग्नेय रेड्डी इस मैच में टीम के लिए 19 रन का योगदान दिया। रवि तेजा इस मैच में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक हैदराबाद की टीम नागालैंड पर पूरी तरह से हावी नजर आई।