Ranji Trophy 2025-26: भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट यानी रणजी ट्रॉफी के इस सीजन की शुरुआत हो चुकी है और पहले चरण के मुकाबले 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक खेले गए। इस सीजन के पहले चरण में कुल 19 मैच खेले गए जिसमें एलीट ग्रुप में 16 मैच खेले गए जबकि प्लेट ग्रुप में 3 मुकाबले खेले गए।

19 खिलाड़ियों ने शतक, 6 ने लगाए दोहरे शतक

पहले चरण में खेले गए 19 मैचों में कई बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किए जिसमें 19 खिलाड़ियों ने शतक लगाए जबकि 6 खिलाड़ियों ने दोहरा शतक लगाने में सफलता हासिल की। पहले चरण में जिन बल्लेबाजों ने दोहरे शतक लगाए उसमें सनत सांगवान, एए लोहारुका, ललित यादव, रजत पाटीदार, आयुष दोसेजा और अभिनव तेजराणा शामिल थे।

इसके अलावा जिन 19 बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेली उसमें अमन मोखड़े, पारस डोगरा, इशान किशन, रिंकू सिंह, पार्थ वत्स, अर्जुन आजाद, शिवालिक शर्मा, शिवशंकर राय, अजय जाधव मंडल, शेख रसीद और एस भरत जैसे खिलाड़ी शामिल थे। इन बल्लेबाजों ने पहले चरण में अपने बल्ले की धमक दिखाई। पहले चरण के मुकाबले में सबसे बड़ी पारी बिहार के एए लोहारुका ने खेली जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 226 रन की पारी खेली।

रणजी के पहले चरण के मुकाबले में एलीट ग्रुप में शतक लगाने वाले बैटर्स

क्रमप्लेयरमैचपारीरनबेस्ट स्कोरशतक
1Sanat Sangwan122672111
2Lalit Yadav112132131
3Ayush Doseja112092091
4Abhinav Tejrana112052051
5Aman Mokhade111831831
6Paras Dogra121731441
7Ishan Kishan111731731
8Rinku Singh111651651
9Arjun Azad121621411
10Parth Vats121621101
11Shivalik Sharma121561241
12Sibsankar Roy121521131
13Ajay Jadav Mandal121441441
14Srikar Bharat111421421
15Shaik Rasheed111361361
16Rajat Patidar11205*205*1