बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने मैच में 10 विकेट चटकाए जिससे मुंबई ने सोमवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में आंध्र को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक के साथ लगातार दूसरी जीत दर्ज की। फॉलोआन खेल रही आंध्र की टीम शेक रशीद (66) और हनुमा विहारी (46) की उपयोगी पारियों के बावजूद मुलानी (96 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में 73.4 ओवर में 244 रन पर सिमट गई।
मुलानी ने झटके 10 विकेट
मुंबई को 34 रन का लक्ष्य मिला। मुलानी ने मैच में 161 रन देकर 10 विकेट चटकाए और प्रथम श्रेणी मैच में छठी बार 10 या इससे अधिक विकेट चटकाने में सफल रहे। मुंबई ने इसके जवाब में बिना विकेट खोए 8.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और उसे एक बोनस अंक सहित सात अंक मिले। इस 41 बार के चैंपियन ने पहले दौर के मैच में बिहार को पारी और 51 रन से हराया था।
टॉप पर है मुंबई की टीम
टीम ग्रुप बी में दो मैच में दो जीत से 14 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है। मुंबई ने पहली पारी में 395 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में मुलानी (65 रन पर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने आंध्र की टीम 184 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा। बंगाल को उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले।
मुलानी का रिकॉर्ड
मुलानी ने अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 149 विकेट लिए हैं। वहीं 34.00 के औसत से 1326 रन भी बनाए। वहीं लिस्ट ए के 55 मैचों में इस खिलाड़ी के नाम 186 विकेट। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं लेकिन अब तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं। घरेलू क्रिकेट के टी20 में उन्होंने 43 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 186 रन और 52 विकेट हैं।
भाषा इनपुट के साथ