Ranji Trophy: असम के कप्तान रियान पराग ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन की शुरुआत शतक के साथ की थी और एक बार फिर से इस सीजन के दूसरे मैच में केरल के खिलाफ भी उन्होंने टीम के लिए तब शतक लगाया जब उनकी टीम ने 25 रन पर 3 विकेट गंवा दिया था। रियान पराग ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को संभालने का काम किया। इस सीजन में एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में केरल के बल्लेबाज सचिन बेबी ने भी पहली पारी में अपनी टीम केरल के लिए शतक लगाया और टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाने में मदद की।

सचिन बेबी ने खेली क131 रन की पारी

असम के खिलाफ पहली पारी में केरल की टीम ने 419 रन बनाए और सचिन बेबी टीम के बेस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने फर्स्ट इनिंग में टीम के लिए 5 छक्के और 16 चौकों की मदद से 131 रन की पारी खेली और उन्होंने 148 गेंदों का सामना किया। केरल की तरफ से पहली पारी में कप्तान कुन्नुम्मल ने 95 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली जबकि कृष्ण प्रसाद ने 80 रन बनाए। इन दोनों ने पारी की शुरुआत की थी और पहले विकेट के लिए 133 रन बनाए। इनके अलावा केरल की तरफ से आर प्रेम ने भी 50 रन की पारी खेली।

रियान पराग का शानदार फॉर्म जारी

रियान पराग रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अच्छी लय में दिख रहे हैं। इस सीजन के पहले मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 8 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 155 रन की दमदार पारी खेली। वहीं अपनी टीम के लिए दूसरे मैच में केरल के खिलाफ विषम स्थिति में उन्होंने टीम को संभालने का काम किया और सीजन का लगातार दूसरा शतक लगाते हुए पहली पारी में 116 रन बनाए। रियान ने अपनी पारी के दौरान 125 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 3 शानदार छक्के और 16 चौके लगाए।