Ranji Trophy 2022-23: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खराब पिच के कारण रेलवे (Railways) और पंजाब (Punjab) के मैच का नतीजा नहीं निकला। दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम (Karnail Singh Stadium) में खेले जा रहे मुकाबले में पिच काफी खतरनाक और खेल के लिए अनुकूल नहीं पाया गया। जिसके बाद आज का दिना का खेल रद्द कर दिया गया। अगले दिन नए पिच पर मैच खेली जाएगी। दोनों कप्तानों ने इस पर सहमति जताई है।
दो दिन में गिरे 24 विकेट (Ranji Trophy- 24 wickets fell in two days)
दो दिनों में 103 ओवर का खेल हुआ। जिसमें 24 विकेट गिरे। मैच में 20 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिया। पंजाब ने पहली पारी में 12 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 18 रन बना लिए थे। पंजाब के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पीटीआई से कहा, ”मैंने रणजी में इस तरह का विकेट पहले कभी नहीं देखा। इस पिच पर उछाल बहुत था, जिससे पिच बहुत असुरक्षित हो गई। हमें बताया गया है कि खेल नई पिच पर खेला जाएगा।
अंपायरों ने आज के दिन का खेल रोकने का किया फैसला
अभिषेक ने आगे कहा, “अंपायरों और मैच रेफरी ने आज के खेल को रोकने और कल नए सिरे से शुरू करने के लिए सही निर्णय लिया। खिलाड़ियों ने इस खेल की तैयारी के लिए बहुत प्रयास किया और इस तरह का विकेट देखकर निराश हुए।” यह फैसला दूसरे सत्र में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान लिया गया।
इस मामले की चर्चा मैदानी अंपायरों ने आपस में की। उसके बाद मैच रेफरी यूराज सिंह के साथ इस मामले पर बात की गई और दोनों कप्तान ने इस मुद्दे पर बात की और अपनी सहमति जाहिर की। इसके बाद देखना होगा कि क्या इस मैच का नतीजा निकल पाता है या नहीं। खराब रोशनी के कारण पंजाब का पहला मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था और चंडीगढ़ के खिलाफ उनका मैच जल्दी खत्म हो गया था, जबकि रेलवे 194 रन से विदर्भ से हार गया था।
करनैल सिंह का स्टेडियम इससे पहले भी चर्चा में रहा है
इससे पहले करनैल सिंह स्टेडियम का ट्रैक सूर्खियों में रहा है। बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने 2011 में खराब पिचों के निर्माण के लिए स्थल को निगरानी सूची में रखा था। एक साल बाद, समिति को पता चला कि स्थानीय क्यूरेटरों ने रेलवे की मदद करने के लिए जानबूझकर विकेट को कम तैयार किया था, जिससे टीम को भुवनेश्वर में अपने घरेलू आधार को स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया गया था, जिसके बाद आयोजन स्थल को खेलों की मेजबानी करने से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।