Ranji Tropy: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का पहला सेमीफाइनल मुकाबला सचिन बेबी की कप्तानी वाली केरल और गुजरात के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में केरल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इस टीम ने 7 विकेट पर 418 रन बना लिए थे। केरल के स्कोर को इस स्थिति तक पहुंचाने में टीम के विकेटीकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद अजरुद्दीन की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा।

अजरुद्दीन ने लगाया दूसरा शतक

इस मैच में केरल ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए अपने शुरुआती 3 विकेट 86 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान सचिन बेबी ने चौथे विकेट के लिए जलज सक्सेना के साथ चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। फिर इस टीम का चौथा विकेट 157 रन पर गिर गया और जलज सक्सेना 30 रन बनाकर आउट हो गए। फिर सचिन ने पांचवेंं विकेट के लिए अजरुद्दीन के साथ मिलकर 49 रन की साझेदारी की और फिर कप्तान खुद 69 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद अजरुद्दीन ने पारी को पूरी तरह से संभालने का काम किया और अपना शतक पूरा किया। खबर लिखे जाने तक अजरुद्दीन ने 149 रन बना लिए थे और क्रीज पर डटे हुए थे। ये अजरुद्दीन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का दूसरा शतक रहा साथ ही साथ वो केरल की तरफ से रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने और इतिहास रच दिया। अजरुद्दीन से पहले केरल के किसी अन्य बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा नहीं किया था।

केरल के लिए इस मैच की पहली पारी में निचले क्रम के बल्लेबाज सलमान नजीर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 202 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 4 चौकों की मदद से अहम 52 रन की पारी खेली। इसके बाद अहमद इमरान ने भी 66 गेंदो पर 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक केरल की तरफ से अजरुद्दीन क्रीज पर 149 रन जबकि आदित्य 10 रन बनाकर नाबाद थे।