Ranji Trophy: कर्नाटक की टीम ने मनीष पांडे और देवदत्त पडीक्कल की शतकीय पारी के दम पर रणजी ट्रॉफी 2023-24 के एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में पंजाब के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कर्नाटक ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 461 रन बना लिए हैं और उसे 309 रन की बड़ी बढ़त मिल चुकी है। इस मैच में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल बेशक शून्य पर आउट हो गए, लेकिन मनीष पांडे और देवदत्त पडीक्कल की पारी ने टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया।
मनीष पांडे और देवदत्त पडीक्कल ने खेली शतकीय पारी
कर्नाटक के खिलाफ पंजाब की टीम ने पहली पारी में 152 रन पर अपने सारे विकेट गंवा दिए और कर्नाटक की तरफ से वी कौशिक ने 7 विकेट लिए। कौशिक ने इस पारी में 15 ओवर में 41 रन देकर इतने विकेट लिए और पंजाब की बल्लेबाजी को पूरी तरह से बिखेर दिया। कर्नाटक के खिलाफ बेहद कम स्कोर बनाने के बाद पंजाब के गेंदबाज इस टीम के खिलाफ ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे और मनीष पांडे और देवदत्त पडीक्कल ने शानदार शतकीय पारी खेली।
मनीष पांडे ने इस मैच में 165 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 13 चौकों की मदद से शानदार 118 रन की पारी खेली तो वहीं देवदत्त पडीक्कल ने कमाल की बल्लेबाजी की और 193 रन बनाए। अपने दोहरे शतक से सिर्फ 7 रन पीछे रहने वाले पडीक्कल ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 24 चौके भी जड़े। कप्तान मयंक अग्रवाल इस पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और जीरो के स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक की तरफ से क्रीज पर श्रीनिवास शरथ 55 रन पर नाबाद थे जबकि विजय कुमार 15 रन बनाकर नाबाद थे।