मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरे रोबिन उथप्पा के इस सत्र के पहले शतक और श्रीनाथ अरविंद की घातक गेंदबाजी से मौजूदा चैंपियन कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में रविवार को यहां राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करने की उम्मीदों को पंख लगाए। उथप्पा ने 128 गेंदों पर 25 चौकों और चार छक्कों की मदद से 160 रन बनाए। उन्होंने अभिषेक रेड्डी (69) के साथ तीसरे विकेट के लिए 101 रन जोड़कर कर्नाटक को शुरुआती झटकों से उबारा। सीएम गौतम (नाबाद 36) और स्टुअर्ट बिन्नी (26) ने भी योगदान दिया। इससे कर्नाटक ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 318 रन बनाकर घोषित की।

राजस्थान ने 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 42 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। उसे जीत के लिए अब भी 316 रन चाहिए। सलामी बल्लेबाज प्रणय शर्मा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं लेकिन विनीत सक्सेना (छह), वैभव देशपांडे (शून्य) और कप्तान अशोक मेनारिया (नौ) पवेलियन लौट चुके हैं। अरविंद ने अब तक 20 रन देकर दो जबकि डेविड मैथियास ने चार रन देकर एक विकेट लिया है।

राजस्थान ने सुबह अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 219 रन से आगे बढ़ाई थी लेकिन अरविंद और आर विनयकुमार ने उसे 242 रन पर आउट कर दिया। इन दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 281 रन बनाए थे।

डोगरा का दोहरा शतक, हिमाचल ने कसा शिकंजा:
धर्मशाला। सदाबहार बल्लेबाज पारस डोगरा के नाबाद दोहरे शतक के बाद आफ स्पिनर अंकुश बेदी की शानदार गेंदबाजी से हिमाचल ने रणजी ट्राफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच में रविवार को यहां त्रिपुरा पर शिकंजा कस दिया।

डोगरा ने नाबाद 209 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 242 गेंदें खेली और 23 चौके व छह छक्के लगाए। उन्होंने रोबिन बिष्ट (58) के साथ चौथे विकेट के लिए 130 और निखिल गंगटा (50) के साथ पांचवें विकेट के लिए 175 रन की दो बड़ी साझेदारियां की। इससे हिमाचल ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 561 रन बनाकर समाप्त घोषित करके 276 रन की विशाल बढ़त हासिल की।

पहली पारी में 285 रन बनाने वाले त्रिपुरा ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 88 रन बनाए हैं। इस तरह से उसे पारी की हार से बचने के लिए अब भी 188 रन की दरकार है। स्टम्प उखड़ने के समय उदयन बोस 29 और राकेश सोलंकी पांच रन पर खेल रहे थे। बेदी ने अब तक 37 रन देकर तीन विकेट लिए हैं जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

उत्तर प्रदेश की गुजरात पर बड़ी जीत :
वलसाड। बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार के अपने करिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की मदद से उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही रविवार को यहां गुजरात को 155 रन से करारी शिकस्त दी। गुजरात के सामने जीत के लिए 431 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 275 रन पर आउट हो गई। मैन आफ द मैच सौरभ ने 106 रन देकर पांच विकेट लिए। अली मुर्तजा (38 रन देकर तीन) और प्रवीण कुमार (43 रन देकर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया।

भार्गव मेराई (54) के अर्धशतक के बावजूद गुजरात का स्कोर एक समय छह विकेट पर 110 रन था। इसके बाद मनप्रीत जुनेजा (91) और अक्षर पटेल (80) ने सातवें विकेट के लिए 142 रन जोड़े लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद गुजरात की पारी सिमटने में देर नहीं लगी। इससे पहले सुबह उत्तर प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 163 रन से आगे बढ़ाई और 257 रन बनाए। पीयूष चावला 62 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि सौरभ ने 34 रन का योगदान दिया। अक्षर पटेल ने 90 रन देकर पांच विकेट लिए। इस जीत से उत्तर प्रदेश को छह अंक मिले। यह उसकी दूसरी जीत है जिससे उसके चार मैचों में 13 अंक हो गए हैं और वह ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

बड़ौदा ने ली मध्य प्रदेश पर बढ़त:
वड़ोदरा। पूर्व भारतीय लेग स्पिनर नरेंद्र हिरवानी के बेटे मिहिर ने अपने करिअर में पहली बार पांच विकेट लिए लेकिन इसके बावजूद वे बड़ौदा को रणजी ट्राफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच में मध्य प्रदेश पर पहली पारी में बढ़त हासिल करने से नहीं रोक पाए। मिहिर ने 60 रन देकर पांच विकेट लिए लेकिन सुबह अपनी पारी चार विकेट पर 188 रन से आगे बढ़ाने वाला बड़ौदा अपनी पारी में 296 रन बनाकर पहली पारी में 27 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में सफल रहा।

इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 113 रन बनाए हैं और उसे अब 86 रन की बढ़त हासिल है। आदित्य श्रीवास्तव (29) और जलज सक्सेना (39) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। स्टम्प उखड़ने के समय रजत पाटीदार 29 और हरप्रीत सिंह 11 रन पर खेल रहे थे। इससे पहले बड़ौदा को पहली पारी में बढ़त दिलाने में आदित्य वाघमोड़े (68), यूसुफ पठान (55), दीपक हुड्डा (51) और स्वप्निल सिंह (48) ने अहम भूमिका निभाई। मध्य प्रदेश की तरफ से हिरवानी के अलावा जलज और अंकित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करेंगूगल प्लस पर हमसे जुड़ें  और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें