इशान किशन को आगामी रणजी सीजन 2024/25 के लिए झारखंड टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम गुवाहाटी में अपने पहले मुकाबले में असम से भिड़ेगी। किशन ने इस साल घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए बुची बाबू ट्रॉफी, इंडिया सी के लिए दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेले हैं।
फरवरी 2024 में घरेलू क्रिकेट को तरजीह न देने के कारण 26 वर्षीय खिलाड़ी को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया था। उस समय बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शीर्ष क्रिकेटरों को चेतावनी दी थी कि घरेलू क्रिकेट राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए एक “महत्वपूर्ण मानदंड” बना हुआ है और इसमें हिस्सा न लेने के “गंभीर परिणाम” होंगे।
आरोप बकवास हैं
द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार खिलाड़ी के करीबी लोगों का मानना है कि सचिव की चेतावनी इशान के लिए नहीं थी। उन्होंने कहा, “इशान ने हमेशा रणजी ट्रॉफी को प्राथमिकता दी है। 2022-23 सीजन में, वह लगातार भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सफर कर रहे थे, लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उन्होंने रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच खेले और केरल के खिलाफ शतक बनाया, जिससे उन्हें भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने में मदद मिली। ये सभी आरोप बकवास हैं।”
PAK vs ENG: जो रूट ने जड़ा 35वां टेस्ट सैकड़ा,’शतक मशीन’ से गावस्कर-लारा समेत 4 खिलाड़ी छूटे पीछे
भारतीय टीम से बाहर चल रहे इशान किशन
किशन ने तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम से अपनी जगह खो दी है। द इंडियन एक्सप्रेस ने जनवरी 2024 में बताया था कि किशन ने खुद को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 के लिए उपलब्ध कराया था, लेकिन ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के चयन के लिए उपलब्ध न होने के बावजूद उन्हें नहीं चुना गया। राष्ट्रीय टीम के साथ मिले सीमित मौकों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, किशन ने सभी प्रारूपों में अपनी जगह खो दी है।
इशान किशन ने क्या कहा था
इशान किशन ने द इंडियन एक्सप्रेस को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा था, “मैं रन बना रहा था और फिर मैंने खुद को बेंच पर पाया। टीम गेम में ये चीजें होती रहती हैं। लेकिन मुझे सफर की थकान महसूस हुई। इसका मतलब था कि कुछ गड़बड़ है, मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था और इसलिए मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया। हालांकि, दुख की बात है कि मेरे परिवार और कुछ करीबी लोगों को छोड़कर किसी ने भी मेरी बात नहीं समझी।”
PAK vs ENG: जो रूट ने रचा इतिहास, एलेस्टर कुक छूटे पीछे; राहुल द्रविड़ के करीब पहुंचे
रणजी ट्रॉफी के लिए झारखंड की टीम
इशान किशन (कप्तान), विराट सिंह (उप-कप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), नाजिम सिद्दीकी, आर्यमन सेन, शरणदीप सिंह, कुमार सूरज, अनुकूल रॉय, उत्कर्ष सिंह, सुप्रियो चक्रवर्ती, सौरभ शेखर, विकास कुमार, विवेकानंद तिवारी, मनीषी, रवि कुमार यादव, रौनक कुमार।