रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार को हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच फर्स्ट क्लास मुकाबले में टी20 अवतार की बल्लेबाजी देखने को मिली। पहले तो हैदराबाद के गेंदबाजों ने अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी को महज 172 रन पर समेट दिया। इसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जो तांडव मचाया वह देखने लायक था। हैदराबाद की टीम ने महज 48 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर 529 रन ठोक डाले। टीम ने 43.5 ओवर में ही स्कोरबोर्ड पर 500 रन लगा दिए थे।

तन्मय और गहलोत की रिकॉर्ड 345 रन की साझेदारी

हैदराबाद की ओर से कप्तान गहलोत राहुल सिंह और तन्मय अग्रवाल ने विध्वंसक पारियां खेली। तन्मय अग्रवाल तो 323 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने महज 147 गेंद में तिहरा शतक ठोक दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक तन्मय 33 चौके और 21 छक्के की मदद से 323 रन पर नाबाद लौटे। हैदराबाद को 345 के स्कोर पर पहला झटका लगा था। तन्मय ने 201 के स्ट्राइक रेट से टी20 अवतार में बल्लेबाजी की और अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की बक्खियां उधेड़ दी।

IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने माना रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी का लोहा, बताया दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर

258 रन ठोक दिए बाउंड्री से

तन्मय की विस्फोटक पारी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 258 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही बना लिए। उन्होंने इस पारी के जरिए कई बड़े रिकॉर्ड भी कायम किए। तन्मय ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सबसे तेज डबल सेंचुरी पूरी की। उन्होंने महत 119 गेंद में दोहरा शतक ठोक दिया। इसके अलावा उनका तिहरा शतक भी रिकॉर्ड गेंदों में पूरा हुआ। उनका यह तिहरा शतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज तिहरा शतक रहा।

कप्तान दोहरे शतक से चूके

तन्मय अग्रवाल के अलावा कप्तान राहुल गहलोत ने भी 105 गेंद के अंदर 185 रन की तूफानी पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी पारी में 26 चौके और 3 छक्के जड़े। राहुल हालांकि इस दौरान डबल सेंचुरी से चूक गए, लेकिन उन्होंने तन्मय के साथ 345 रन की साझेदारी से अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हैदराबाद की पारी में अब तक कुल 61 चौके और 24 छक्के लग चुके हैं। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा मैच पहली बार देखने को मिला है।