रणजी ट्रॉफी फाइनल से पहले बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वह तेज और उछाल वाली पिच चाहते है क्योंकि सौराष्ट्र के बल्लेबाज “लो और स्लो” विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। मनोज तिवारी को ठीक ऐसा ही विकेट मिला, लेकिन इसका फायदा सौराष्ट्र की टीम ने उठाया। ईडेन गार्डेंस की पिच पर गेंदबाजों का आतंक देखने को मिला 71 ओवर में ही 12 विकेट गिर गए। सौराष्ट्र के 8 बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 55 रन बना पाए।
जयदेव उनादकट ने टॉस जीता और ग्रीन-टॉप विकेट पर गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। सौराष्ट्र के कप्तान (3/44) और चेतन सकारिया (3/33) ने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया और मेजबान टीम का स्कोर 5 ओवर के अंदर 17/4 हो गया। जयदेव उनादकट ने पहले ही ओवर में बंगाल को झटका दिया। तीन स्लिप, एक गली और शॉर्ट लेग के साथ अभिमन्यु ईश्वरन (0) को एक इनस्विंगर पर जय गोहिल के हाथों कैच कराया।
सस्ते में पवेलियन लौटे मनोज तिवारी
अगले ओवर में चेतन सकारिया ने सुमंत गुप्ता (1) को पहली स्लिप में शेल्डन जैक्सन के हाथों कैच करा दिया। कुछ गेंदों के बाद सकारिया ने एक तेज इनस्विंगर फेंकी, जिस पर सुदीप घरामी (0) बोल्ड हो गए। मनोज तिवारी (7) बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर विश्वराज जडेजा को गली में कैच दे बैठे। बंगाल की टीम अपने ही जाल में फंस चुकी थी।
ड्रिंक्स ब्रेक तक आधी टीम पवेलियन लौटी
सभी की निगाहें अब इस सीजन में बंगाल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनुभवी खिलाड़ी अनुस्टुप मजूमदार पर टिकी थी, लेकिन उन्हें तेज गेंदबाज चिराग जानी ने पवेलियन भेज दिया। बंगाल की आधी टीम ड्रिंक्स ब्रेक तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। शाहबाज अहमद (69) ने ऑलराउंडर आकाश घटक (17) के साथ 33 रन की साझेदारी की, जिन्होंने प्लेइंग इलेवन में प्रदीप्त प्रमाणिक की जगह ली थी।
शाहबाज और अभिषेक पोरेल ने 101 रन जोड़ा
घटक ने सकारिया की एक तेज बाउंसर पर पुल शॉट खेला और उनादकट ने मिड-विकेट पर एक आसान कैच लिया। बंगाल का स्कोर 65/6 पर हो गया। इसक बाद शाहबाज और अभिषेक पोरेल (50) ने सातवें विकेट के लिए 101 रन जोड़ा। उनादकट ने धर्मेंद्रसिंह जडेजा (2/19) को आक्रमण पर लगाया और बाएं हाथ के स्पिनर ने शाहबाज को पवेलियन भेजा और अपने अगले ओवर में आकाश दीप को भी आउट किया। चिराग जानी ने इसके बाद पोरेल को आउट किया। उनादकट ने फिर खुद गेंदबाजी करने आए और मुकेश कुमार को कॉट एंड बोल्ड आउट करके रणजी ट्रॉफी के 300 विकेट पूरे किए।
सौराष्ट्र के ओपनर बल्लेबाज बंगाल के तेज गेंदबाजों के खिलाफ किसी परेशानी में नहीं दिखे
जवाब में, सौराष्ट्र के ओपनर बल्लेबाज बंगाल के तेज गेंदबाजों के खिलाफ किसी परेशानी में नहीं दिखे। इस सीजन में बंगाल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आकाश दीप ने नो-बॉल से शुरुआत की और दो ओवर के बाद उन्हें आक्रमण से हटा दिया गया। मुकेश कुमार अपनी लाइन और लेंथ के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हार्विक देसाई ने एक छक्का और एक चौका लगाकर इसे बिगाड़ दिया।
हार्विक देसाई 38 और चेतन सकारिया 2 रन बनाकर क्रीज पर
आकाश दीप गेंदबाजी के लिए लौटे और गोहिल (6) को क्लीन बोल्ड कर दिया। सौराष्ट्र ने नंबर 3 पर विश्वराज सिंह जडेजा (25) को भेजा। उन्होंने पोरेल के पहले ओवर में तीन चौके लगाए। पहले दिन के आखिर के वक्त में मुकेश ने जडेजा को आउट किया। सौराष्ट्र की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं। हार्विक देसाई 38 और चेतन सकारिया 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।