भारतीय क्रिकेट टीम के 36 वर्षीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हार मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं और रणजी ट्रॉफी 2024 में उनका बेहतरीन प्रदर्शन लगाता जारी है। पुजारा भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है और एक बार फिर से इस रणजी सीजन में उन्होंने तीसरा शतक लगाया और फिर से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया। पुजारा ने इस सीजन का तीसरा शतक मणिपुर के खिलाफ लगाया और इसके बाद आउट हुए। मणिपुर के खिलाफ इस मैच में सौराष्ट्र की तरफ से पुजारा के अलावा कप्तान अर्पित वासवदा और प्रेरक मांकड़ ने भी शतक लगाया।
पुजारा ने खेली शतकीय पारी
मणिपुर के खिलाफ मैच में पुजारा ने पहली पारी में 102 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस मैच में उन्होंने 105 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 12 चौकों की मदद से 108 रन की अच्छी पारी खेली। यह इस सीजन में पुजारा की तीसरी शतकीय पारी रही और इससे पहले उन्होंने इस सीजन में झारखंड के खिलाफ नाबाद 243 रन की पारी खेली थी और उसके बाद उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 110 रन बनाए थे। इसके अलावा यह पुजारा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 63वां शतक भी रहा। रणजी के इस सीजन में पुजारा ने 243*(356), 49(100), 43(77), 43(105), 66(137), 91(133), 3(16), 0(6), 110(230), 25(60) और 108(105) रन बनाए हैं।
मणिपुर के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए पहली पारी में पुजारा ने तो शतक लगाया ही इसके अलावा टीम के कप्तान अर्पित वासवदा ने 197 गेंदों पर 148 रन की बेहतरीन पारी खेली और इस पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का और 18 चौके जड़ दिया। पुजारा और अर्पित के अलावा इस मैच में प्रेरक मांकड़ ने भी दमदार पारी खेली और 173 रन ठोक डाले। प्रेरक ने अपनी पारी में एक छक्का और 19 चौके लगाए और उन्होंने 173 गेंदों का सामना इस दौरान किया।