Bhuvneshwar Kumar 8 wicket haul: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 6 साल के बाद रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलने उतरे और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पहली पारी में उन्होंने बंगाल की टीम पर कहर बरपाते हुए 8 विकेट लिए। भुवी की इस घातक गेंदबाज की वजह से बंगाल की टीम पहली पारी में 188 रन पर ऑलआउट हो गई।
इससे पहले यूपी टीम पहली पारी में 60 रन पर आउट हो गई थी और बंगाल को 128 रन की बढ़त पहली पारी में मिल गई। भुवी का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट की एक पारी में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन रहा और उन्होंने 13वीं बार 5 विकेट हॉल लिया। यही नहीं रणजी टूर्नामेंट में यूपी की तरफ से बंगाल के खिलाफ भी किसी गेंदबाज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल पर बरपाया कहर
इस मैच की पहली पारी में यूपी की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी और बंगाल के सामने यह टीम सिर्फ 60 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद बंगाल उम्मीद कर रही थी कि वह बड़ा स्कोर बनाकर यूपी को संकट में डाल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यूपी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल के इरादों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया और घातक गेंदबाजी करते हुए इस टीम को 188 के स्कोर पर रोक दिया।
पहली पारी में भुवी ने 22 ओवर में सिर्फ 41 रन दिए और 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस दौरान उन्होंने 5 ओवर मेडन भी फेंके। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भुवी ने पहली बार एक पारी में इतने विकेट लिए और यह उनका एक पारी में अब तक बेस्ट प्रदर्शन भी रहा। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 13वीं बार किसी मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने में सफलता भी हासिल किया। फर्स्ट क्लास में उनका एक मैच में बेस्ट प्रदर्सन 103 रन देकर 9 विकेट है जबकि एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन 77 रन देकर 6 विकेट था।