Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में रियान पराग की टीम असम अपना दूसरा मैच सर्वसेज के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक असम ने दूसरी पारी में 56 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे और क्रीज पर अभी सुमित 17 रन जबकि शिवशंकर 6 रन बनाकर नाबाद थे।

अर्जुन शर्मा-मोहित जांगड़ा ने ली हैट्रिक

इस मुकाबले में असम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और ये टीम पहली पारी में 103 रन के स्कोर पर सिमट गई। पहली पारी में असम के लिए ओपनर प्रद्युन सैकिया ने सबसे बड़ी 52 रन की पारी खेली जबकि कप्तान रियान पराग ने टीम के लिए 36 रन बनाए। पहली पारी में सर्विसेज की तरफ से अर्जुन शर्मा ने 6.2 ओवर में 46 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि मोहित जांगड़ा ने 4 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट झटके।

पहली पारी में सर्विसेज के दोनों गेंदबाजों अर्जुन शर्मा और मोहित जांगड़ा ने असम के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए। रणजी ट्रॉफी क्रिकेट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब दो गेंदबाजों ने एक ही पारी में हैट्रिक लेने का कमाल किया। इससे पहले ऐसा 1963-64 सीजन में हुआ था जब दो गेंदबाजों ने एक ही पारी में हैट्रिक लेने का कमाल किया था।

रियान पराग ने झटके 5 विकेट

इस मैच में पहली पारी में असम की हालत खराब थी तो वहीं सर्विसेज भी पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाई और ये टीम 108 रन पर सिमट गई। पहली पारी में सर्विसेज के लिए इरफान खान ने 51 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। असम की तरफ से पहली पारी में कप्तान रियान पराग ने 10 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि राहुल सिंह ने 11.2 ओवर में 44 रन देकर 4 सफलता हासिल की।