रजत पाटीदार के लिए साल 2025 खास बनकर सामने आ रहा है। इससे पहले आईपीएल 2025 में अपनी कप्तानी में वो करने वाले जो 2008 से कभी नहीं हो पाया था और आरसीबी को चैंपियन बनाया। अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन जारी है। पहले दलीप ट्रॉफी, फिर ईरानी ट्रॉफी और अब रणजी ट्रॉफी में उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है। पिछली 8 पारियों में धमाल मचाने वाले रजत ने रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में दोहरा शतक लगाकर टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी ठोक दी है।
भारत के लिए तीन टेस्ट और एक वनडे मैच खेलने वाले रजत पाटीदार को दो साल से वनडे और करीब एक साल 8 महीने से ज्यादा होने के बाद टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है। जबकि पिछले कुछ समय से उनका बल्ला लगातार धूम मचा रहा है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में इस दोहरे शतक से पहले भी सात पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे।
वहीं अब दोहरा शतक पंजाब के खिलाफ लगाकर उन्होंने निश्चित ही टीम इंडिया के सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा होगा। इस मैच में पहले खेलते हुए पंजाब की टीम 232 रन पर सिमट गई थी। जवाब में मध्य प्रदेश ने खबर लिखने तक 8 विकेट गंवाकर 519 रन बना लिए थे। कप्तान रजत पाटीदार 205 और अरशद खान 60 रन पर खेल रहे थे।
शानदार फॉर्म में रजत पाटीदार
रजत पाटीदार के बल्ले से पिछली 8 फर्स्ट क्लास पारियों में अभी तक 663* रन निकल चुके हैं। वह पंजाब के खिलाफ 205 रन बनाकर नाबाद हैं। (खबर लिखे जाने तक) उन्होंने पिछले तीन प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट में तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। इसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी की मांग होने लगी है। आपको बता दें कि भारतीय टीम नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। उससे पहले इंडिया ए की टीम साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलेगी। ऐसे में दोनों टीमों में रजत पाटीदार के सेलेक्शन की मांग उठी है।
किसकी जगह ले सकते हैं पाटीदार?
रजत पाटीदार को अगर टीम इंडिया में चुना जाता है तो वह मौजूदा समय में नजर आ रही नंबर 3 की परेशानी का विकल्प बनाने के लिए आजमाए जा सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा के बाद से अभी तक कोई भी खिलाड़ी इस पोजीशन पर सेटल नहीं हो पाया है। साई सुदर्शन को लगातार मौके दिए जा रहे हैं मगर वो भी कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं।
इससे पहले इस पोजीशन पर शुभमन गिल, करुण नायर, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल कई खिलाड़ी आजमाए जा चुके हैं। मगर अब भारत के लिए 3 टेस्ट खेल चुके रजत पाटीदार को सेलेक्टर्स मौका देते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल इंडिया नेशनल टीम से पहले उन्हें इंडिया ए की टीम में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ सीरीज के लिए चुना जा सकता है।