रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले चरण का चौथा मुकाबला गोवा की टीम मध्यप्रदेश के खिलाफ खेल रही हैं। वहीं उत्तर प्रदेश का सामना नागालैंड से हो रहा है। गोवा की तरफ से महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी खेलते नजर आ रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अर्जुन यह अपना चौथा मुकाबला खेल रहे हैं, वहीं अब तक 9 विकेट वह इस टूर्नामेंट में ले चुके हैं। दूसरी तरफ भारतीय ऑलराउंडर शिवम मावी ने नागालैंड के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली। यह उनका फर्स्ट क्लास व रणजी में पहला शतक था।
अर्जुन तेंदुलकर ने तोड़ी एमपी की कमर
अर्जुन तेंदुलकर की पहले बात करते हैं जो मध्यप्रदेश के खिलाफ बल्लेबाजी में तो कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अभी तक गोवा के लिए इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। गोवा के 284 रन के जवाब में दूसरे दिन के अंत तक एमपी की टीम ने 7 विकेट खोकर सिर्फ 181 रन बनाए थे। इसमें से अर्जुन ने दो विकेट शुरुआत में ही लेकर एमपी के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था। उन्होंने इससे पहले चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में कुल 2, कर्नाटक के खिलाफ 3 और पंजाब के खिलाफ कुल 2 विकेट झटके थे।
एमपी का स्कोर 25 रन पर तीन विकेट था। इसके बाद 56 पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद ऋषभ चौहान ने 43 और सारांश जैन ने 48 रन बनाकर कुछ हद तक टीम को संभाला और स्कोर 150 पार पहुंचाया। दिन के अंत में आर्यन पांडे 21 और अर्शद खान 15 रन बनाकर खेल रहे थे। अर्जुन तेंदुलकर ने अभी तक 12 ओवर में दो मेडन के साथ 34 रन देते हुए दो विकेट अपने नाम किए। उन्होंने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज यश दुबे और हिमांशु मंत्री को पवेलियन भेजा था।
शिवम मावी का पहला शतक
अगर उत्तर प्रदेश और नागालैंड के बीच जारी मुकाबले की बात करें तो शिवम मावी ने कानपुर के ग्रीन पार्क में अपने बल्ले का जलवा दिखाया। उन्होंने 87 गेंद पर नाबाद 101 रन की तूफानी पारी टेस्ट फॉर्मेट में खेली। इस पारी में शिवम ने 10 चौके और पांच छक्के भी लगाए। यह रणजी और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका पहला शतक था।
उनके अलावा माधव कौशिक के नाबाद 185 और आर्यन जुयाल की 140 रन की पारी के बदौलत यूपी ने 535/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। जवाब में दूसरे दिन के अंत तक नागालैंड ने 77 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। शिवम मावी ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए अभी तक दो विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
