पारस डोगरा की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी 2025-26 में जम्म-कश्मीर का शानदार प्रदर्शन जारी है। उसने चौथे राउंड में दिल्ली पर शिकंजा कस लिया है। अरुण जेटली स्टेडियम में तीसरे दिन सोमवार (10 नवंबर) को दिल्ली की टीम 277 रन पर आउट हो गई। जम्मू-कश्मीर को 26 साल का सूखा खत्म करने के लिए 179 रन का लक्ष्य मिला। दिल्ली और जम्मू-कश्मीर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोनों टीमों का पहली बार 1999 में आमना-सामना हुआ था। दिल्ली ने पारी और 3 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दोनों का सामना 2024 में हुआ। यह मैच ड्रॉ रहा था।
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के चौथे राउंड के मुकाबले की बात करें तो दिल्ली के लिए कप्तान आयुष बदोनी और आयुष डोसेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों की साझेदारी जबतक चल रही ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन बदोनी आउट हुए और दिल्ली की टीम ने 33 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। इन 6 में 4 विकेट बाएं हाथ के स्पिनर वंशज शर्मा ने लिए। उन्होंने 68 रन देकर 6 विकेट लिए।
दिल्ली की टीम 244/4 से 277 पर आउट
आयुष बदोनी 73 गेंद पर 72 रन बनाकर आउट हुए तब दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 244 रन था। बदोनी ने डोसेजा के साथ 51 रन की साझेदारी की। इसके बाद सुमित माथुर बगैर खाता खोले, अनुज रावत 16, ऋतिक शौकिन 1, सिमरजीत सिंह 0, आयुष डोसेजा 62 रन बनाकर आउट हुए। मनी ग्रेवाल के तौर पर आखिरी विकेट गिरा। उन्होंने 1 रन बनाए। मनन भारद्वाज बगैर खाता खोले नाबाद रहे। दिल्ली की टीम 277 पर आउट हो गई।
ऊपरी क्रम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाए
दिल्ली के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। अर्पित राणा 43, सनत सांगवान 34 और यश ढुल 34 रन बनाकर आउट हुए। जम्मू-कश्मीर के लिए वंशज शर्मा के 6 विकेट के अलावा साहिल लोटरा ने 3 और आबिद मुश्ताक ने 1 विकेट लिए।
दिल्ली नहीं जीत पाई है अबतक एक भी मैच
दिल्ली की टीम पहली पारी में 211 रन पर आउट हुई थी। इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर ने पारस डोगरा के 106 और अब्दुल समद की 85 रन की पारी के दम पर 310 रन बनाए और 99 रन की बढ़त हासिल की। रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र में जम्मू-कश्मीर 3 में से 1 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है। उसके 10 अंक है। दिल्ली के 3 मैच में 7 अंक है। तीनों मैच ड्रॉ रहे हैं।
