Ranji Trophy 2022-23: रणजी ट्रॉफी 2022-23 का आगाज हो चुका है। हरियाणा (Haryana) की पहली पारी 21 ओवर के भीतर ही मात्र 46 रनों पर सिमट गई। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए वैभव अरोरा (Vaibhav Arora) ने 4, सिद्धार्थ शर्मा (Sidharth Sharma) ने 2, केडी सिंह (KD Singh) 2 और ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने 1 विकेट लेकर हरियाण को सस्ते में समेट दिया। हरियाण (Haryana) के लिए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) केवल 1 रन ही बना सके।
हरियाणा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला (Haryana won the toss and decided to bat)
हरियाण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। युवराज सिंह 1 रन बनाकर आउट हो गए है। उसके बाद चैतन्य बिश्नोई भी 7 रन बनाकर चलते बने। तीसरा झटका भी 8 रन के स्कोर पर लगा। शिवम चौहान अपना खाता भी नहीं खोल सके। उसके बाद यशु शर्मा 2 रन बनाकर 11 और कपिल हुड्डा 1 रन बनाकर 12 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
हरियाणा की टीम ने 12 रनों पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। उसके बाद निशांत सिंधु ने कुछ साहस दिखाते हुए क्रीज पर खड़ा रहने की कोशिश की। लेकिन टीम का स्कोर 40 रन होते ही वो 19 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद लगातार तीन विकेट 40 के स्कोर पर ही गिर गए। अंतिम विकेट ने 6 रनों की साझेदारी की और टीम 46 रनों पर ऑलआउट हो गई।
हिमाचल प्रदेश के गेंदबाजों का कहर (The havoc of the bowlers of Himachal Pradesh)
हिमाचल प्रदेश के लिए गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और हरियाणा के बल्लेबाजों को क्रीज पर खड़ा होने तक का मौका नहीं दिया। हिमाचल के लिए वैभव अरोरा ने 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उसके अलावा सिद्धार्थ शर्मा ने 12 रन देकर 3, ऋषि धवन 13 रन देकर 1 और केडी सिंह बिना रन दिए 2 विकेट लिए।
जवाब में लंच तक पहली पारी में हिमाचल प्रदेश की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 29 रन बना लिए हैं। राधव धवन 8 और प्रशांत चोपड़ा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।