रणजी ट्रॉफी 2020 के सेमीफाइनल मुकाबले कोलकाता और राजकोट में खेले जा रहे हैं। पहला मैच बंगाल और कर्नाटक के बीच और दूसरा मुकाबला गुजरात और सौराष्ट्र के बीच हो रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। वहीं, गुजरात को संघर्ष करना पड़ रहा है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर बंगाल और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 4 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं। उसकी बढ़त अब 262 रनों की हो गई। पहली पारी में शतक लगाने वाले अनुस्तूप मजूमदार 1 और सुदीप चटर्जी 40 रन बनाकर नाबाद हैं। अभिषेक रमन 1 रन और अभिमन्यु 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अर्नब नंदी खाता खोले बगैर ही आउट हो गए। तीन विकेट अभिमन्यु मिथुन ने लिए और एक सफलता प्रसिद्ध कृष्णा को मिली।
इससे पहले बंगाल की पहली पारी 312 के स्कोर पर सिमट गई। उसके लिए अनुस्तूप मजूमदार ने नाबाद 149 रन बनाए। आकाश दीप ने 44 रन का योगदान दिया। दूसरी ओर, कर्नाटक की टीम पहली पारी में 122 रनों पर सिमट गई। इस तरह बंगाल को 190 रन की बढ़त मिली। कर्नाटक के लिए पहली पारी में कृष्णपा गौतम ने 31, केएल राहुल ने 26 और अभिमन्यु मिथुन ने 24 रन का योगदान दिया। बंगाल के लिए ईशान पोरेल ने 5 और आकाश दीप ने 3 विकेट लिए।
दूसरी ओर, गुजरात ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 6 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं। रूजूल भट्ट 27 और अक्षर पटेल 7 रन बनाकर नाबाद हैं। गुजरात की टीम सौराष्ट्र से 185 रन पीछे है और उसके हाथ में सिर्फ 4 विकेट बचे हैं। गुजरात के लिए पहली पारी में अब तक सबसे ज्यादा 35 रन ध्रुव रावल ने बनाए हैं। कप्तान पार्थिव पटेल ने 27 रनों का योगदान दिया। सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनदकट और धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। प्रेरक मांकड़ को एक सफलता मिली।
इससे पहले सौराष्ट्र ने 304 रन बनाए। उसके लिए शेल्डन जैक्सन ने 103 रन की पारी खेली। किशन परमार ने 37 और हार्विक देसाई ने 35 रनों का योगदान दिया। गुजरात के लिए अरजान ने 5 और अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए।
Highlights
गुजरात ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 6 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं। रूजूल भट्ट 27 और अक्षर पटेल 7 रन बनाकर नाबाद हैं। गुजरात की टीम सौराष्ट्र से 185 रन पीछे है और उसके हाथ में सिर्फ 4 विकेट बचे हैं। गुजरात के लिए पहली पारी में अब तक सबसे ज्यादा 35 रन ध्रुव रावल ने बनाए हैं। कप्तान पार्थिव पटेल ने 27 रनों का योगदान दिया। सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनदकट और धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। प्रेरक मांकड़ को एक सफलता मिली।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर बंगाल और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे मैच में मेजबान टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने 4 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं। उसकी बढ़त अब 262 रनों की हो गई। पहली पारी में शतक लगाने वाले अनुस्तूप मजूमदार 1 और सुदीप चटर्जी 40 रन बनाकर नाबाद हैं। अभिषेक रमन 1 रन और अभिमन्यु 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अर्नब नंदी खाता खोले बगैर ही आउट हो गए। तीन विकेट अभिमन्यु मिथुन ने लिए और एक सफलता प्रसिद्ध कृष्णा को मिली।
गुजराता के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। कप्तान पार्थिव पटेल 27 रन बनाकर आउट हो गए। गुजरात ने 5 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। वह सौराष्ट्र से 207 रन पीछे हैं। रूजूल भट्ट 17 और चिराग गांधी खाता खोले बगैर क्रीज पर हैं।
गुजरात का चौथा विकेट 58 रन के स्कोर पर गिरा। ध्रुव रावल 35 रन बनाकर जयदेव उनदकट का शिकार बन गए। फिलहाल गुजरात ने 4 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। कप्तान पार्थिव पटेल और रूजूल भट्ट क्रीज पर हैं। गुजरात पहली पारी के आधार पर सौराष्ट्र से 219 रन पीछे है।
कर्नाटक के खिलाफ 190 रन की बढ़त हासिल कर लेने के बाद दूसरी पारी में बंगाल की शुरुआत खराब रही। उसके तीन बल्लेबाज 23 रन तक पवेलियन लौट गए। अभिषेक रमन 1 रन और अभिमन्यु 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अर्नब नंदी खाता खोले बगैर ही आउट हो गए। तीनों विकेट अभिमन्यु मिथुन ने लिए।
पहली पारी में गुजरात के 3 विकेट गिर चुके हैं। उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज ध्रुव रावल 23 रन बनाकर नाबाद हैं। ओपनर समित गोहेल एक रन और प्रियांक पांचाल खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे भार्गव मेराई ने 13 रन बनाए। फिलहाल गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 37 रन है और वह सौराष्ट्र से 267 रन पीछे है।
कर्नाटक की टीम पहली पारी में 122 रनों पर सिमट गई। इस तरह बंगाल को 190 रन की बढ़त मिल गई। कर्नाटक के लिए पहली पारी में कृष्णपा गौतम ने 31, केएल राहुल ने 26 और अभिमन्यु मिथुन ने 24 रन का योगदान दिया। बंगाल के लिए ईशान पोरेल ने 5 और आकाश दीप ने 3 विकेट लिए।
कर्नाटक ने 9 विकेट गिर चुके हैं और टीम का स्कोर 122 रन ही है। वह बंगाल से 190 रन पीछे है। कर्नाटक के रोनित मोरे और प्रसिद्ध कृष्णा क्रीज पर हैं। बंगाल के लिए ईशान पोरेल ने 5 विकेट लिए। उनके अलावा मुकेश कुमार और आकाश दीप को 2-2 सफलता मिली।
कर्नाटक की स्थिति अब संभलती नजर आ रही है। केएल राहुल और मनीष पांडे दोनों ही अच्छी लय में दिख रहे हैं। टीम का स्कोर अब 50 के पार चला गया है।
कर्नाटक के तीन विकेट गिरने के बाद अब केएल राहुल और मनीष पांडे ने पारी को संभाल लिया है। बंगाल के 312 रनों के जवाब में कर्नाटक ने लंच ब्रेक तक 45 रन बना लिए हैं। वहीं, दूसरी ओर सौराष्ट्र ने 7 विकेट खोकर 287 रन बना लिए हैं।
कर्नाटक को शुरुआती दो झटके लगने के बाद अब केएल राहुल और सिद्धार्थ के बीच साझेदारी पनप रही है। वहीं, दूसरी ओर सौराष्ट्र के लिए जैकसन ने शतक जड़ दिया है।
बंगाल की 312 रनों की पहली पारी के जवाब में कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे दो झटके लगे हैं। लेकिन केएल राहुल अच्छी लय में दिख रहे हैं। शानदार चौका जड़कर खेल रहे हैं।
312 रनों के जवाब में उतरी कर्नाटक की शुरुआत बेहद खराब रही और समरथ बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। केएल राहुल पर अब नजर रहेगी।
बंगाल की पहली पारी 312 के र स्कोर पर सिमट गई और अनस्तूप मजूमदार ने 149 रनों की नाबाद पारी खेली। अब देखना होगा कि आखिर कर्नाटक किस तरह से बल्लेबाजी करती है।