Ranji Trophy 2020-19 Semi final Score , Bengal vs Karnataka, Gujarat vs Saurashtra Cricket Score: रणजी ट्रॉफी 2020 के सेमीफाइनल मुकाबले कोलकाता ने बंगाल को हरा दिया। वहीं, राजकोच में सौराष्ट्र और गुजरात के बीच दूसरी सेमीफाइनल राजकोट में खेला जा रहा है। पहले मैच में कर्नाटक को 174 रनों से हराकर बंगाल की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुकेश कुमार ने 6 विकेट झटके। जबकि कर्नाटक की ओर से केएल राहुल और मनीष पांडे का बल्ला खामोश रहा। वहीं, सौराष्ट्र ने गुजरात को 327 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया। इसके जवाब में गुजरात ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 7 रन बना लिए थे। आखिरी दिन उसे जीत के लिए 320 रन और बनाने होंगे।
सौराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में 252 रनों पर सिमट गई। उसके लिए अर्पित वासवाड़ा ने सबसे ज्यादा 139 रन बनाए। चिराग जानी ने 51 रनों का योगदान दिया। गुजरात के लिए चिंतन गाजा ने 7 विकेट लिए। इससे पहले गुजरात ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे। वहीं, सौराष्ट्र ने 304 रन बनाए थे। दूसरी पारी में गुजरात के स्टार बल्लेबाज प्रियांक पांचाल खाता खोले बगैर आउट हो गए। भार्गव मेराई और समित गोहेल नाबाद हैं।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर बंगाल ने मजबूत मानी जा रही कर्नाटक की टीम करारी शिकस्त दी। बंगाल ने पहली पारी में 312 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। वहीं, कर्नाटक की टीम पहली पारी में 122 और दूसरी पारी में 177 रन ही बना सकी। बंगाल के लिए मैच की पहली पारी में शतक लगाने वाले अनुस्तूप मजूमदार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बंगाल की टीम 2007 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है।
दूसरी पारी में बंगाल के लिए सुदीप चटर्जी ने 45 और अनुसूप्त मजूमदार ने 41 रन की पारी खेली। अनुस्तूप ने पहली पारी में नाबाद 149 रन बनाए थे। गेंदबाजी में बंगाल के ईशान पोरेल और मुकेश कुमार शानदार प्रदर्शन किया। पोरेल ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। वहीं, मुकेश ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल, करुण नायर और मनीष पांडेय फ्लॉप साबित हुए। राहुल ने 26 और 0 रन की पारी खेली। नायर 3 और 6 रन ही बना पाए। वहीं, मनीष ने दोनों पारियों में 12-12 रन बनाए।
That winning feeling!
Bengal beat Karnataka by 174 runs to seal a place in the @paytm #RanjiTrophy 2019-20 final.
Scorecard https://t.co/8vuWwOBGXI#BENvKAR @CabCricket pic.twitter.com/etHvg7IHtn
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 3, 2020
Highlights
सौराष्ट्र के खिलाफ 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्टार बल्लेबाज प्रियांक पांचाल खाता खोले बगैर ही आउट हो गए। चौथे दिन खेल खत्म होने तक भार्गव मेराई 1 और सुमित गोहेल 5 रन बनाकर नाबाद हैं। आखिरी दिन जीत के लिए गुजरात को 320 रन और बनाने होंगे।
सौराष्ट्र ने गुजरात को 327 रन का लक्ष्य दिया। सौराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में 252 रनों पर सिमट गई। उसके लिए अर्पित वासवाड़ा ने सबसे ज्यादा 139 रन बनाए। चिराग जानी ने 51 रनों का योगदान दिया। गुजरात के लिए चिंतन गाजा ने 7 विकेट लिए।
सौराष्ट्र ने 9 विकेट पर 264 रन बना लिए हैं। अर्पित वासवाड़ा 129 और कप्तान जयदेव उनदकट 0 रन पर नाबाद हैं। धर्मेंद्रसिंह जडेजा 30 गेंद पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गुजरात पर सौराष्ट्र की बढ़त अब 300 से ज्यादा हो गई है।
सौराष्ट्र ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं। अर्पित वासवाड़ा 110 और धर्मेंद्रसिंह जडेजा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। गुजरात पर सौराष्ट्र की बढ़त 280 रन की हो चुकी है।
सौराष्ट्र के अर्पित वासवाड़ा ने गुजरात के खिलाफ अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इस सीजन में सौराष्ट्र के लिए तीसरा शतक लगाया। अर्पित ने चिंतन गाजी की गेंद पर दो रन लेकर शतक पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत सौराष्ट्र की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 214 रन बना लिए। उसकी बढ़त 266 रनोंं की हो गई है। वासवाड़ा के साथ चिराग जानी अर्धशतक लगाकर क्रीज पर हैं।
अर्पित की शानदार बल्लेबाजी के चलते सौराष्ट्र ने गुजरात पर 200 से अधिक रनों की बढ़ बना ली है। गुजरात को जल्द से जल्द विकेट की तलाश है।
सौराष्ट्र और गुजरात के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अर्पित ने अर्धशतक जमाते हुए गुजरात पर 177 रनों की लीड बना ली है। गुजरात की कोशिश जल्द से जल्द विकेट चटकाने की होगी।
कर्नाटक बंगाल के बीच खेले गए मैच में बंगाल कें गेंदबाजों ने कर्नाटक की बल्लेबाजी की कलई खोल दी। पूरी टीम 321 रनों के जवाब में 177 पर ऑलआउट हो गई। बंगाल ने इस मुकाबले को 174 रन से जीतकर फाइनल में जगह बना ली है।
कर्नाटक को अभी 212 रनों की दरकार है लेकिन उसके 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। बंगाल फाइनल की राह से केवल 2 विकेट दूर है। वहीं, सौराष्ट्र-गुजरात के बीच खेले जा रहे मैच की बात करें तो चेतन और अर्पित बड़ी साझेदारी बनाते दिख रहे हैं।
बंगाल के विराट लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत खराब रही है और 98 के स्कोर पर ही उसे चौथा झटका लगा है। मनीष पांडे 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अभी जीत के लिए कर्नाटक को 253 रन बनाने हैं।
बंगाल और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। देवदत्त और मनीष पांडे की जोड़ी इस वक्त मैदान मेंहै। देवदत्त अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं।