Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2023-24 के एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश का सामना बंगाल के साथ हो रहा है। इस मैच में बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में यूपी की टीम सिर्फ 20.5 ओवर में सिर्फ 60 रन पर ऑलआउट हो गई।

यूपी को 60 रन पर आउट करने में इस टीम के गेंदबाज और मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ की घातक गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा। वहीं इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल की टीम ने भी 5 विकेट गंवाकर 95 रन बना लिए थे और यूपी पर 35 रन की बढ़त बना ली थी। यूपी की तरफ से बंगाल के यह पांचों विकेट तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लिए।

मो. कैफ ने लिए 4 विकेट

इस मैच में यूपी की पारी बंगाल की गेंदबाजी के सामने बुरी तरह से लड़खड़ा गई और पूरी टीम 60 के स्कोर पर सिमट गई। यूपी के लिए समर्थ सिंह ने 13 रन, आर्यन जुयाल ने 11 रन जबकि कप्तान नीतिश राणा ने 11 रन की पारी खेली। बंगाल की तरफ से कैफ ने बेहद घातक गेंदबाजी करते हुए 5.5 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि सुरज सिंधू ने 3 विकेट तो वहीं इशान पोरेल ने दो विकेट चटकाए। कैफ इस सीजन से पहले मुकाबले में ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हो पाए थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अच्छी वापसी की और बेहतरीन गेंदबाजी की।

भुवनेश्वर कुमार ने झटके 5 विकेट

यूपी के 60 रन से जवाब में बंगाल की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 95 रन बना लिए थे और यूपी पर 35 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। पहले दिन यूपी की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने सभी 5 विकेट लिए और उन्होंने 13 ओवर में 25 रन दिए जबकि 3 ओवर मेडन फेंके। पहले दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी मैदान पर 2 रन बनाकर मौजूद थे जबकि उनके साथ श्रेयांस घोष 37 रन बनाकर नाबाद थे।