Ghani Ramzan Tourney 2023: गनी रमजान टर्नी 2023 (Ghani Ramzan Tourney 2023) में 2 अप्रैल की रात पाकिस्तानी स्पिनर उस्मा मीर (Usama Mir) ने बल्ले से कहर बरपाया। उस्मा मीर ने रमजान महीने में खेले जाने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट (Ramzan Cricket Tournament) के 12वें मैच में जीआईसी (GIC) की ओर से खेलते हुए कराची वारियर्स के खिलाफ मैच में एक ओवर में 34 रन ठोके।
उस्मा मीर ने 15 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उस्मा मीर की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर जीआईसी (GIC) ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 236 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। उस्मा मीर के प्रदर्शन की दम पर जीआईसी (GIC) की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
जीआईसी ने अब तक तीन मैच खेले हैं। इसमें से एक में जीत हासिल की है, जबकि एक का नतीजा नहीं निकला। वहीं, एक मैच (कराची वारियर्स के खिलाफ मैच) का नतीजा अब तक घोषित नहीं किया गया। उसके 4 अंक हैं।
दूसरे नंबर पर एचबी लाल की टीम है। उसके 3 मैच में 3 अंक हैं। कराची वारियर्स का अब तक खाता नहीं खुला है। उसने 3 में से एक मैच गंवाया है, जबकि दो के नतीजे नहीं निकले। उस्मा मीर ने अब तक पाकिस्तान की ओर से सिर्फ 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें उस्मा ने 145 रन देकर 4 विकेट लिए हैं, जबकि कुल 18 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के सियालकोट में 23 दिसंबर 1995 को जन्में उस्मा मीर जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तब जीआईसी का स्कोर 14.2 ओवर में 4 विकेट पर 146 रन था। इसके बाद जीआईसी ने अगली 34 गेंद में 90 रन जोड़ लिए। उस्मा 20 गेंद में 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें हसीब की गेंद पर दानियाल ने लपका।
उस्मा मीर ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 8 छक्के लगाए। उस्मा मीर ने 16वें ओवर की पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर छक्का लगाया, जबकि पांचवीं गेंद को भी सीमा रेखा के पार पहुंचाया। नीचे यूट्यूब वीडियो में आप भी उस्मा मीर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का लुत्फ उठा सकते हैं।
गनी रमजान टर्नी 2023 एक वार्षिक रमजान क्रिकेट टूर्नामेंट है और पाकिस्तान के क्षेत्रीय क्रिकेट कैलेंडर की एक प्रमुख प्रतियोगिता है। इसमें रमजान के पवित्र महीने के दौरान पूरे देश में रात के मैच होते हैं। पाकिस्तान में रमजान के महीने में लगभग दो दर्जन ऐसे टूर्नामेंट प्रतिस्पर्धी स्तर पर आयोजित किए जाते हैं।
इन टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, शादाब खान, एहसानुल्लाह, आजम खान, उस्मान कादिर, उमर अकमल, अहसान अली और आबिद अली जैसे जैसे राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं। एक निजी क्रिकेट संस्थान द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हैं। इनमें से हर टीम ने दो-दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सेवाएं ली हैं।