रामकुमार रामनाथन ने खराब शुरुआत से उबरते हुए गुरुवार को शानदार वापसी का जोरदार नजारा पेश करके अलेक्सांद्र कुद्रेयावत्सेव को हराकर चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले रामकुमार ने अपने से अधिक रैंकिंग के रू सी के खिलाड़ी को 3-6, 6-4, 6-4 से हराया। रामकुमार ने लकी लूजर के तौर पर मुख्य ड्रा में प्रवेश किया था। रामनाथन का अगला मुकाबला विश्व में 45वें नंबर के अलजाज बेडेने से होगा जिन्होंने लुका वानी को 5-7, 6-3, 6-4 से पराजित किया। इस जीत का मतलब है कि रामकुमार पिछले 12 मैचों से अजेय है।

उन्होंने 2015 सत्र के आखिर में ग्वालियर और मुंबई में दो आइटीएफ फ्यूचर्स खिताब जीते थे। इन दोनों प्रतियोगिताओं में उन्होंने पांच-पांच मैच जीते थे। उन्होंने पहले दौर में विश्व के 98वें नंबर के डेनियल जिमेलो ट्रेवर को उलटफेर का शिकार बनाया था और अब अपने करिअर में पहली बार किसी एटीपी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं।

रामकुमार ने पहला सेट गंवाने के बाद अपना खेल बदला और मैच बढ़ने के साथ अपने खेल में सुधार किया। दर्शकों के भरपूर समर्थन के बीच वह एक और बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहे। रू सी खिलाड़ी ने शुरू में रामकुमार को फोरहैंड नहीं खेलने दिया। उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को काफी दौड़ाया और उन्हें लय हासिल नहीं करने दी।