Pakistan vs South Africa 1st Test Match: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान बाबर आजम पर रमीज राजा की अजीबोगरीब टिप्पणी तेजी से वायरल हो गई। सिर्फ एक रन पर बल्लेबाजी कर रहे बाबर पहले दिन 48वें ओवर की पहली गेंद पर बाएं हाथ के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी की LBW की अपील से बच गए।
रमीज राजा ने बाबर पर की तीखी टिप्पणी
इस गेंद पर बाबर आजम बचाव के लिए आगे बढ़े, लेकिन वो बॉल टप्पा खाकर बाहर की ओर मुड़ गई। विकेटकीपर ने इस गेंद को कलेक्ट कर लिया और मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर के हाथ में गई है। बाबर ने तुरंत रिव्यू लिया और रीप्ले से पता चला कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई थी और तीसरे अंपायर ने फैसला पटल दिया और वो नॉट आउट करार दिए गए।
हालांकि तीसरे अंपायर द्वारा जब बाबर के आउट की जांच की जा रही थी उस दौरान रमीज राजा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ये आउट होगा तो ड्रामा करेगा, (यदि इसे आउट दिया गया, तो यह ड्रामा पैदा करेगा)। रमीज राजा के इस बयान ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया और इससे विवाद भी पैदा हो गया।
आपको बता दें कि पहली पारी में साइम हार्मर की गेंद पर आउट होने से पहले बाबर आजम ने 48 गेंदों पर 23 रन बनाए थे और काफी अच्छे शॉट्स लगा रहे थे। उन्होंने 4 चौके भी लगाए जिसमें मुथुस्वामी की गेंद पर मिड-ऑन पर लगाया गया चौका भी शामिल था। बाबर क्रीज़ पर शांत दिखे और अपनी चतुराई और सहज हाथों से स्पिनरों पर अंकुश लगाते रहे। हालांकि वो हार्मर की गेंद पर चूक गए और LBW आउट हो गए।