IPL 2022 RR vs MI Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए। मुंबई ने जीत के लिए 159 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। मुंबई की टीम ने लगातार आठ हार के बाद पहली जीत दर्ज की। वह टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है। वहीं राजस्थान की यह इस सीजन में तीसरी हार है। वह छह मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।
मुंबई को इशान किशन ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन बर्थडे बॉय रोहित शर्मा ने एक बार फिर निराश किया। उन्हें तीसरे ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन भेजा। छठे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने इशान किशन को पवेलियन भेजा। 15 वें ओवर में टीम को तीसरा झटका लगा। सूर्यकुमार यादव को युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेजा। अगले ही ओवर में तिलक वर्मा को प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन भेजा। 20वें ओवर में कीरोन पोलार्ड को कुलदीप सेन ने पवेलियन भेजा।
राजस्थान के लिए जोस बटलर ने अर्धशतक जड़ा। टीम को देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर ने सधी शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका 5वें ओवर में ऋतिक शौकिन ने दिया। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को 15 रन पर आउट किया। पावरप्ले में 40 रन बने और एक विकेट गिरा। टीम को दूसरा झटका डेब्यू कर रहे कुमार कार्तिकेय ने संजू सैमसन को पवेलियन भेजकर 8वें ओवर में दिया।
IPL 2022 RR vs MI: गेंद दर गेंद स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
15वें ओवर में डेरिल मिशेल को डेनियल सैम्स ने पवेलियन भेजा। 16 वें ओवर में ऋतिक शौकिन को जोस बटलर ने चार गेंदों पर चार छक्का जड़ा। आखिरी गेंद पर आउट हुए। 18 ओवर में रियान पराग को रिले मैरेडिथ ने पवेलियन भेजा। 20 वें ओवर में रिले मैरेडिथ ने रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन भेजा। मुंबई की टीम में दो बदलाव हुए। डेवाल्ड ब्रेविस और जयदेव उनादकट की जगह टिम डेविड और कुमार कार्तिकेय को मौका मिला।
Indian Premier League, 2022
Rajasthan Royals
158/6 (20.0)
Mumbai Indians
161/5 (19.2)
Match Ended ( Day – Match 44 )
Mumbai Indians beat Rajasthan Royals by 5 wickets
IPL 2022, RR vs MI: लगातार आठ मैच हारने के बाद मुंबई की टीम ने आईपीएल 2022 की पहली जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया।
आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी। कुलदीप सेन की पहली गेंद पर कीरोन पोलार्ड आउट हुए। नए बल्लेबाज के तौर पर डेनियल सैम्स आए। दूसरी गेंद पर छक्का लगा और मुंबई ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। पांच विकेट से राजस्थान को हाराया। लगातार आठ मैचों मे हार के बाद टीम को जीत मिली।
18 ओवर का खेल समाप्त। मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 155 रन। कीरोन पोलार्ड 10 और टिम डेविड 20 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 1 ओवर में 4 रनों की जरूरत।
18 ओवर का खेल समाप्त। मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 147 रन। कीरोन पोलार्ड 3 और टिम डेविड 19 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 2 ओवर में 12 रनों की जरूरत।
17 ओवर का खेल समाप्त। मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 134 रन। कीरोन पोलार्ड 2 और टिम डेविड 9 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 3 ओवर में 25 रनों की जरूरत।
तिलक वर्मा को प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 35 रन बनाए। टीम का स्कोर 15.2 ओवर में 4 विकेट पर 122 रन। जीत के लिए 28 गेंदों पर 37 रनों की जरूरत।
15 ओवर का खेल समाप्त। मुंबई का तीसरा विकेट गिरा। सूर्यकुमार यादव को युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 3 विकेट पर 122 रन। तिलक वर्मा 35 रन बनाकर क्रीज पर।
13 ओवर का खेल समाप्त। मुंबई का स्कोर 2 विकेट पर 102 रन। जीत के लिए 42 गेंदों पर 57 रनों की जरूरत। तिलक वर्मा 24 रन और सूर्यकुमार यादव 43 रन बनाकर क्रीज पर।
11 ओवर का खेल समाप्त। मुंबई का स्कोर 2 विकेट पर 85 रन। सूर्यकुमार यादव 34 और तिलक वर्मा 16 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 9 ओवर में 74 रनों की जरूरत।
9 ओवर का खेल समाप्त। मुंबई का स्कोर 2 विकेट पर 70 रन। तिलक वर्मा 12 और सूर्यकुमार यादव 29 बनाकर क्रीज पर। कुलदीप सेन के ओवर में 4 रन बने। जीत के लिए 11 ओवर में 89 रनों की जरूरत।
मुंबई को लगा दूसरा झटका। इशान किशन को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 26 रन बनाए। नए बल्लेबाज के तौर पर तिलक वर्मा आए हैं। टीम का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट पर 41 रन।
पांच ओवर का खेल समाप्त। मुंबई का स्कोर 36 पर 1 विकेट। इशान किशन 26 और सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 15 ओवर में 123 रनों की जरूरत।
मुंबई को लगा पहला झटका। रोहित शर्मा को रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। टीम का स्कोर 2.3 ओवर में 1 विकेट पर 23 रन। इशान किशन 20 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 136 रनों की जरूरत।
मुंबई की बल्लेबाजी शुरू। रोहित शर्मा और इशान किशन क्रीज पर। पहले ओवर की समाप्ती के बाद स्कोर 12 रन बगैर विकेट के। ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की।
20वें ओवर की पहली गेंद पर रिले मैरेडिथ ने रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 21 रन बनाए। ओवर में 3 रन बने। राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए। शिरमोन हेटमायर 6 और ट्रेंट बोल्ट 1 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई को जीत के लिए 159 रनों की जरूरत।
19 ओवर का खेल समाप्त। राजस्थान का स्कोर 19 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन। रविचंद्रन अश्विन 21 और शिरमोन हेटमायर 5 रन बनाकर क्रीज पर।
रियान पराग को रिले मैरेडिथ ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। टीम का स्कोर 17.1 ओवर में 5 विकेट पर 130 रन। शिरमोन हेटमायर 2 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर रविचंद्रन अश्विन आए हैं।
ऋतिक शौकिन के ओवर में जोस बटलर ने चार गेंदों पर चार छक्का जड़ा। आखिरी गेंद पर आउट हुए। बटलर 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम का स्कोर 16 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन।
15 ओवर का खेल समाप्त। राजस्थान का स्कोर 3 विकेट पर 102 रन।जोस बटलर 43 और शिरमोन हेटमायर 1 रन बनाकर क्रीज पर। डेनियल सैम्स के ओवर में 11 रन बने और एक विकेट गिरा।
राजस्थान को लगा तीसरा झटका। डेरिल मिशेल को डेनियल सैम्स ने पवेलियन भेजा उन्होंने 17 रन बनाए। जोस बटलर 38 रन बनाकर क्रीज पर। टीम का स्कोर 14.1 ओवर मे में 91 रन 3 विकेट पर।
12 ओवर का खेल समाप्त। राजस्थान का स्कोर 2 विकेट पर 81 रन। डेरिल मिशेल 13 और जोस बटलर 33 रन बनाकर क्रीज पर। कुमार कार्तिकेय के ओवर में सिर्फ 3 रन बने।
10 ओर का खेल समाप्त। राजस्थान का स्कोर 2 विकेट पर 73 रन। डेरिल मिशेल 11 और जोस बटलर 28 रन बनाकर क्रीज पर।
कुमार कार्तिकेय ने संजू सैमसन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 16 रन बनाए। राजस्थान का स्कोर 7.2 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन।
सात ओवर का खेल समाप्त। राजस्थान का स्कोर 1 विकेट पर 53 रन। जोश बटलर 19 और संजू सैमसन 16 रन बनाकर क्रीज पर।
राजस्थान को पहला झटका ऋतिक शौकिन ने दिया। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को 15 रन पर आउट किया। टीम का स्कोर 5 ओवर में 1 विकेट पर 37 रन। जोस बटलर 18 और संजू सैमसन 3 रन बनाकर क्रीज पर।
3 ओवर का खेल समाप्त। राजस्थान का स्कोर 19 रन बगैर किसी विकेट के। देवदत पडिक्कल 13 और जोस बटलर 6 रन बनाकर क्रीज पर।
राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू। जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर। डेनियल सैम्स ने मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में तीन रन बने।
जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम में दो बदलाव हुए हैं। डेवाल्ड ब्रेविस और जयदेव उनादकट की जगह टिम डेविड और कुमार कार्तिकेय को मौका मिला। राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
IPL 2022, RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे स्थान पर है और अब तक छह मैच जीते हैं । मुंबई आठों मैच हारकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है । रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में 144 रन ही बना सके रॉयल्स को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी । उसके सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल अच्छे फॉर्म में हैं। कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायेर भी अपने दम पर मैच जिता सकते हैं । पिछले मैच में नाबाद 56 रन बनाने वाले रियान पराग और डेरिल मिशेल के रहते रॉयल्स का मध्यक्रम भी मजबूत है। रॉयल्स के तेज गेंदबाज और स्पिनर जबर्दस्त फॉर्म में हैं। रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल अच्छा खेल रहे हैं और चहल सर्वाधिक 18 विकेट ले चुके हैं ।तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में अच्छा सहयोगी मिला है।
दूसरी ओर मुंबई को सामूहिक प्रयास करने होंगे । खराब दौर से गुजर रहे रोहित शर्मा और ईशान किशन को रन बनाने होंगे । पंद्रह करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदे गए ईशान आठ मैचों में 199 रन ही बना सके हैं । सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने यदा कदा अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें एक ईकाई के रूप में खेलना होगा । हरफनमौला कीरोन पोलार्ड के खराब फॉर्म का खामियाजा भी मुंबई को भुगतना पड़ा है । गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई नहीं चल सका है । जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स और रिले मेरेडिथ नाकाम रहे हैं ।