आईपीएल 2022 में शनिवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ विराट कोहली ने शनिवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 48 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते वक्त काफी नाराज दिखाई दिए। उन्होंने न सिर्फ बल्ला जमीन पर मारा, बल्कि चिल्लाते भी नजर आए।
आईपीएल में अपनी पहली गेंद पर ‘बेबी एबी’ नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने कोहली को पवेलियन भेज दिया। ऑन-फील्ड अंपायर के आउट देने के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान ने रीव्यू लिया। रिप्ले में नजर आ रहा था कि गेंद बैट और पैड पर साथ लगी, ऐसे में तीसरे अंपायर ने महसूस किया कि मैदानी अंपायर के फैसले को पलटने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे। यही कारण था कि कोहली ने नाराजगी व्यक्त की।
मामला 19 वें ओवर का है। तब आरसीबी को जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी। कोहली के आउट होने के बाद मैक्सवेल मैदान पर आए और उन्होंने दो गेंदों पर दो चौका जड़कर मैच खत्म कर दिया। कोहली के रिएक्शन पर सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है। कई लोगों ने विराट की आलोचना की है तो कई ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है।
आरसीबी के ओपनर अनुज रावत ने 47 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली, जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 48 रनों की पारी खेली और नौ गेंद शेष रहते टीम ने 152 रनों के लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले, आरसीबी के गेंदबाजों ने पांच बार की चैंपियन मुंबई को 151/6 पर रोक दिया। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी हार है।
152 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत ने अच्छी शुरुआत दिलाई। डु प्लेसिस और रावत ने महज आठ ओवर में 50 रन के स्कोर पर अपनी टीम को मजबूती। दोनों ने 50 रनों की शानदार साझेदारी की और रॉयल्स को शानदार मोमेंटम प्रदान की।