IPL 2022 RR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस ने 14 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हरा दिया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने गेंदबाजी चुनी।
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाई। इस जीत से गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। वहीं, राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर खिसक गई। गुजरात टाइटंस की ओर से डेब्यू मैन यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट लिए। पूरी पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। उनके अलावा संजू सैमसन ने 11, शिमरॉन हेटमेयर ने 29, रियान पराग ने 18, जिमी नीशम ने 17 रन बनाए। इसके अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।
इससे पहले गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वह 52 गेंद में 87 रन बनाकर नाबाद रहे। डेविड मिलर 14 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 25 गेंद में 53 रन की नाबाद साझेदारी की।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल और रियान पराग ने एक-एक विकेट चटकाए। हालांकि, कुलदीप काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 51 रन दिए। हार्दिक पंड्या मैच के दौरान आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए थे, लेकिन जोस बटलर ने उन्हें फिर पीछे छोड़ दिया। हार्दिक के अब 5 मैच में 228 रन हो हैं। जोस बटलर के इतने ही मैच में 272 रन हैं। शिवम दुबे तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। उनके 5 मैच में 207 रन हैं।
IPL 2022 RR vs GT: गेंद दर गेंद स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं। ये थी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रॉसी वैन डेर डूसेन, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा।
यहां क्लिक कर आप राजस्थान और गुजरात के मैच की ड्रीम 11 देख सकते हैं।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, यश दयाल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन।
Indian Premier League, 2022
Rajasthan Royals
155/9 (20.0)
Gujarat Titans
192/4 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 24 )
Gujarat Titans beat Rajasthan Royals by 37 runs
IPL 2022, RR vs GT Live Score (आईपीएल लाइव क्रिकेट टुडे मैच स्कोर): डेथ ओवर्स में हेटमेयर का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है।
मैथ्यू वेड ने नीशम की पहली, चौथी और छठी गेंद पर चौके जड़े। पहले ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना विकेट खोए 12 रन है।
गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और मैथ्यू वेड पारी की शुरुआत की। मैथ्यू वेड को रनों की सख्त जरुरत है। ट्रेंट बोल्ट के ना होने से उन्होंने राहत की सांस ली होगी। ट्रेंट बोल्ट की गैरमौजूदगी में राजस्थान की गेंदबाजी कमजोर दिख रही है। इस कारण संजू सैमसन ने नई गेंद जेम्स नीशम को थमाई है।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पांच मैचों में पहली बार टॉस का सिक्का संजू सैमसन के पक्ष में गिरा है। टॉस के बाद हार्दिक ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि वह कप्तानी का आनंद ले रहे हैं। उन्हें गेंद के साथ योगदान देने में मजा आ रहा है। इस मैच से उत्तर प्रदेश के गेंदबाज यश दयाल ने अपना आईपीएल डेब्यू किया।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, यश दयाल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रॉसी वैन डेर डूसेन, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम की सेंटर पिच पर खेला जाना है। इसी पिच पर दो दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच हुआ था। इस पिच पर थोड़ी घास है। इसका मतलब है कि गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी। मैदान की बाउंड्री 70 मीटर की है। इसके बावजूद बड़े शॉट देखने को मिल सकते हैं।
जोस बटलर ने टॉस से पहले कहा, पहली बार ऑरेंज कैप का हकदार बनना बहुत खास है। टी20 क्रिकेट में पारी की शुरुआत करना सबसे बढ़िया क्रम है। हमारी टीम में सभी को अपनी भूमिकाएं पता हैं। हम अपनी योजनाओं पर अमल कर रहे हैं। इस मैदान पर पिछले मैच में आया मेरा शतक अब कुछ मायने नहीं रखता। आप उससे आत्मविश्वास लेकर हर मैच में शून्य से शुरुआत करते हैं।
IPL 2022, RR vs GT Live Score: आईपीएल 2022 के पहले 11 में से 7 मुकाबलों में पहली पारी में 170 से अधिक रन बने थे। इसके बाद के दस में से सिर्फ दो मैच में ही 170 से ज्यादा रन बने। वे दोनों मैच ब्रेबोर्न में खेले गए थे। आईपीएल में पिछले आधे दशक में केवल जसप्रीत बुमराह ने राशिद खान और युजवेंद्र चहल से ज्यादा विकेट लिए हैं। वहीं, बीच के ओवर्स में दोनों स्पिनर विकेट लेने वालों की सूची में सबसे ऊपर हैं। आईपीएल 2019 के बाद से डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के मामले में शिमरोन हेटमेयर दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं। डिविलियर्स अब संन्यास ले चुके हैं। हेटमेयर ने डेथ ओवर्स में 195.95 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
