आईपीएल में 2 साल बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम खिलाड़ियों के साथ-साथ अपने कोचिंग स्टाफ पर भी खासा ध्यान दे रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने वेटरन स्पिनर साईराज बहुतुले को टीम का स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। राजस्थान रॉयल्स के मेंटर पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न हैं, वहीं जुबिन बारुचा राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर साईराज बहुतुले टीम के स्पिन गेंदबाजी  को धार देंगे।

साईराज बहुतुले ने 188 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 630 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो साईराज ने 31.83 की औसत से 6176 रन भी बनाए हैं। इसमें प्रथम श्रेणी मैचों में 9 शतक भी शामिल हैं। साईराज भारत की ओर से 2 टेस्ट मैच और 8 वनडे भी खेल चुके हैं। क्रिकेट से संन्यास के बाद साईराज बहुतले कई राज्यों की टीमों को कोचिंग दे चुके हैं। मौजूदा समय में साईराज बंगाल की टीम के कोच हैं। साईराज की कोचिंग में बंगाल की टीम पिछले 3 सीजन से रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है।

राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने पर साईराज बहुतुले का कहना है कि रॉयल्स की टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात है। वह उस टीम का हिस्सा बनकर खुश हैं, जिसके मेंटर शेन वॉर्न जैसे दिग्गज हैं। साईराज ने कहा कि वह खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा करने और उनका मार्गदर्शन करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम 2 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही हैं। 11वें सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को अपना कप्तान नियुक्त किया है। स्मिथ इससे पहले साल 2014 और 2015 में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। पिछले साल स्मिथ की कप्तानी में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने आईपीएल के फाइनल तक का सफर तय किया था। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के 11वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। टीम के मेंटर शेनवार्न भी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं और अपनी कप्तानी में आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को चैम्पियन बनाया था।