भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टैस्ट के चौथे दिन का खेल भी मंगलवार को बारिश और आउटफील्ड गीली होेने के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा। इससे पहले लगातार बारिश के कारण दूसरे और तीसरे दिन के खेल को भी बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करना पड़ा था। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अब तक सिर्फ पहले दिन 81 ओवर का खेल हो पाया है।