इंग्लैंड में खेले जा रहे क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले वर्ल्ड कप 2019 में वैसे तो एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं लेकिन बारिश इस रोमांच को फीका बना रही है। अभी वर्ल्ड कप के केवल 17 मुकाबले ही खेले गए हैं जिसमें बारिश के चलते 3 मुकाबले रद्द हो गए हैं और कई मुकाबलों में आसमानी आफत ने अपना कहर दिखाया है। वहीं, टीम इंडिया आज यानी कि 13 जून को न्यूजीलैंड के साथ तीसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है लेकिन बारिश एक बार फिर इस मुकाबले में खलल डालती दिख रही है जिसके चलते टॉस में देरी हुई है और मैच होने पर भी संशय बना हुआ है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं और आईसीसी के मजे ले रहे हैं।

फैंस तरह-तरह के वीडियो पोस्ट करते हुए लिख रहे हैं कि आखिर आईसीसी ने विश्वकप के पहले किस तरह की प्लानिंग की है। एक फैंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें एक बल्लेबाज पानी के अंदर बल्लेबाजी करता दिख रहा है तो वहीं एक यूजर ने तो रणवीर सिंह की तस्वीर लगाते हुए लिखा कि अभी तो और चलेगा। वहीं, आईसीसी को सुझाव देते हुए एक फैंस ने सोशल मीडिया पर प्रियंका की एक तस्वीर पोस्ट की है।

 

https://twitter.com/BollywoodGandu/status/1139118220437098496

हालांकि इस बारिश के चलते रद्द हो रहे मुकाबलों पर कई टीमों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि इसका असर आगे के समय देखने को मिल सकता है। वहीं, बांग्लादेश के कोच ने तो रिजर्व डे की मांग कर डाली है। गौरतलब हो कि इस विश्वकप में कुल 48 मैच खेले जाने हैं और हर टीम को 9 मुकाबले खेलने हैं। न्यूजीलैंड के बाद भारत का अगला मुकाबला 16 जून को पाकिस्तान के साथ होना है।